बैतूल। शासकीय उ”तर माध्यमिक शाला कोदारोटी एंव नेहरू उ’चत्तर माध्यमिक विद्यालय खेड़ीसावलीगढ़ के 75 रासेयो के स्वंयसेवको ने चुनालोमा परिक्षेत्र के जंगल के गॉवो में वन्य प्राणी संरक्षण पर्यावरण संरक्षण रैली निकालकर वन विभाग के 10 कर्मचारियो के साथ रैली निकालकर वन भ्रमण कर वनो के प्राणीयो के संरक्षण एंव संवर्धन जंगल में आग से सुरक्षा के उपाय पर वन विभाग के कर्मचारी श्री ठाकुर, श्री परिहार, श्री भारती, संस्था प्राचार्य बीआ पवॉर ने की अध्यक्षता में परिचर्चा आयोजित कि गई। जिसमें वन विभाग के अधिकारियो ने छात्रो के प्रेरक जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रो ने निबंध प्रतियोगिता, चित्रण, के माध्यम से वन्य प्राणीयो को बचाने का प्रेरक संदेश दिया।
प्रतिभागी छात्र को पुरस्कार प्रदान किये। अपने उद्बोधन में संस्था प्राचार्य बी.आर. पवॉर ने कहा की वन्य प्राणी राष्ट्र की धरेाहर है, इसे बचाना हमारा नैतिक कृर्तव्य है एवं श्री परिहार एंव ठाकुर ने वन्य प्राणीयो की सुरक्षा के उपाय बताये अंत में सभी ने शपथ लेते हुये वन्य प्राणीयो एंव पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया। आयोजन को सफ ल बनाने में वन विभाग के शिवनाथ वाघमारे(बीटगार्ड चौकी) दिनेश धुर्वे (बीटगार्ड हिवरखेड़ी) प्रदीप सिंह परिहार (बीटगार्ड सेलूढाना) सुनिल डेकाटे (बीटगार्ड रातामाटी) अनुपम मिश्रा (बीट गार्ड कनारा) रामेश्वर इवने (बीट गार्ड सिमोरी) मुकेश उईके (बीट गार्ड चुनालोमा) देवकरण भारती (बीट गार्ड पिपरिया) एंव शाला परिवार के शिक्षक दिनेश गोहिते, राधेश्याम गीद एंव कोदारोटी के कार्यक्रम अधिकारी श्री नागले, श्री गिरी, श्री बारपेटे का सराहनीय योगदान रहा।