बैतूल दिनांक 7 जनवरी 2013
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम का निर्धारित समय में लक्ष्य पूर्ण न किये जाने पर 10 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं। इन कर्मचारियों से समाधान कारक उत्तर न मिलने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भैंसदेही श्री केएस सेन ने बताया कि जिन कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस दिये गये हैं, उनमें उपस्वास्थ्य केन्द्र बाकुड़ की एएनएम श्रीमती सुमन पान्से, मांढवी की एएनएम श्रीमती मीरा अमरूते, सातनेर की एएनएम श्रीमती दीप्ती टहटवार, पुसली की एएनएम श्रीमती विमला इरपाचे, आठनेर की एएनएम श्रीमती सी साहू, चिचोलीढाना की एएनएम श्रीमती शीला राजपूत, चिचोलीढाना के एमपीडब्ल्यू श्री प्रहलाद सिंह कतरोलिया, धाबा की एएनएम श्रीमती जानकी पंडोले, पोहर के एमपीडब्ल्यू श्री रामसू बारस्कर एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र कौड़ी की एएनएम श्रीमती रूपलता अलमे शामिल हैं।
समा. क्रमांक/21/21/01/2013