बैतूल। एनएसयूआई द्वारा सोमवार को रा’यपाल के नाम से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के संबंध में जिलाध्यक्ष गौरव खातरकर ने बताया कि मप्र सरकार द्वारा अगले शैक्षणिक सत्र में महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराने की घोषणा की गई है। परन्तु आज दिनांक तक छात्र संघ चुनाव की पद्धति एवं प्रक्रिया को लेकर भाजपा सरकार ने अपना स्पष्ट अभिमत नहीं दिया है। जिला महासचिव ब्रजेश माली ऐन समय पर भाजपा सरकार द्वारा छात्र चुनाव की प्रक्रिया व प्रणाली को स्पष्ट किए जाने की मंशा प्रतीत होती है जिससे की छात्र संघ चुनाव में भाजपा समर्थित छात्र संगठन एबीवीपी को इसका लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है की छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया को एक माह के अंदर स्पष्ट किया जाना चाहिए। यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो एनएसयूआई छात्रसंघ चुनाव का बहिष्कार करेगी। ज्ञापन देने वालों में जिला महासचिव डिगम्बर पारधी, जिला प्रवक्ता तितिक्षा सोनारे, नगर अध्यक्ष प्रतीक सोनी, प्रखर पंवार, निखिल सिंह राजपूत, जितेन्द्र सिंह इवने,दिलीप मायवाड़, वकार मेमन, योगेश लिखितकर, सौरभ गंगारे, मुकुंद पटवारी, शुभम गौनेकर, निखिल पवांर, शुभम गढ़वाल, अनुराग मिश्रा, प्रवीण तिवारी, सुनील आहाके, जुबेर खान, नावेद शेख आदि उपस्थित थे।