बैतूल। राष्ट्रीय युवा नेतृत्व क्षमता निर्माण शिविर में ग्रामीण विकास आरटीआई, महिला सशक्तिकरण समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। शिविर बिहार से आए युसुफ अली सेंटर के चंदन मिश्रा, एनएपीएम की राष्ट्रीय समन्वयक सरस्वती, डॉ. सुनीलम, राष्ट्र सेवा दल के राष्ट्रीय महामंत्री जबरसिंह वर्मा, आरटीआई कार्यकर्ता विनोद शर्मा, इंसाफ की टीआर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय शिविर को संबोधित करते हुए चंदन मिश्रा ने कहा कि सरकारों का ध्यान शहरीकरण की तरफ है, विकास की धुरी शहर बने हुए हैं। उपेक्षा के चलते गांव खाली हो रहें हैं। उन्होने कहा कि गांव और किसानों के विकास के बगैर राष्ट्र के विकास की कल्पना भी बेकार है। उन्होने किसानों को नगदी फसलों का उत्पादन करने की सलाह देते हुए कहा कि जल्द लाभ के लिए जैविक खेती छोडऩा भविष्य में बड़ा घाटा देगा।
विनोद शर्मा ने सूचना के अधिकार के उपयोग की जानकारी देते हुए कहा कि आज कुछ लोगों पर इस कानून के दुरूपयोग के आरोप भी लग रहें हैं। उन्होने कहा कि जनहित में आरटीआई कानून के उपयोग की सलाह देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता के पास यह बड़ा हथियार है। सरस्वती बहन ने महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए महिलाओं का हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही। आराधना भार्गव ने कहा कि शराब महिलाओं की दुश्मन है और शराबबंदी के खिलाफ सबको एकजुट होना होगा। इस मौके पर सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।