बैतूल। समस्त आदिवासी सामाजिक संगठन (आदिवासी परिसंघ) के तत्वावधान में 1 जनवरी, रविवार को किला खंडारा में युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है। युवा आदिवासी विकास संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार धुर्वे व संगठन महामंत्री अरविन्द उइके ने सभी युवक युवतियों से अपील की है कि वे सम्मेलन में परिचय के लिए अपने बायोडाटा के साथ उपस्थित हों।