बैतूल दिनांक 7 जनवरी 2013
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने सोमवार को नगर के हमलापुर क्षेत्र का भ्रमण कर वहां खाली पड़ी जमीन पर स्मृति वन तैयार किये जाने के वन विभाग एवं नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उस जमीन का सीमांकन कर स्मृति वन तैयार किये जाने की कार्यवाही की जावे। इस दौरान उन्होंने नेहरु पार्क स्थित पुरातत्व संग्रहालय का भी निरीक्षण किया तथा यहां संरक्षित अमूल्य पुरातत्व धरोहर के सुरक्षित संधारण के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि नवीन पुरातत्व संग्रहालय निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार किया जाए। कलेक्टर ने नेहरु पार्क में अव्यवस्थित रूप से बिखरी निर्माण सामग्री को भी हटाने के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए।
अपने भ्रमण में कलेक्टर ने स्टेडियम में चल रहे एस्ट्रोटर्फ बिछाने के कार्य की प्रगति भी देखी। इसके साथ ही बस स्टेण्ड भवन के ऊपर बने हाल का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इस हाल को छोटे-छोटे भागों में विभाजित कर व्यावसायिक उपयोग हेतु तैयार किया जाए। कलेक्टर ने हाल के ऊपर की छत भी उपयुक्त तरीके से विकसित कर रेस्टोरेंट इत्यादि के लिए किराए पर देने का मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सुझाव दिया।
समा. क्रमांक/18/18/01/2013