बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल में कैशलेस ट्रांजेक्शन की जानकारी देने के लिए कार्यशाला प्राचार्य डॉ. सतीश जैन, एसबीआई मुख्य शाखा के डिप्टी ब्रांच मैनेजर राजेन्द्र व्यास, गौरव वर्मा, धीरेश गिरि की उपस्थिती में संपन्न हुई। जिसमें राजेन्द्र व्यास ने बताया कि एसबीआई का बडी एप सबसे बेहतर है। स्टेट बैंक यूजर फे्रंडली बैंक है एसबीआई बडी बिजली, टेलिफोन भरने के साथ ही पैसा स्थांतरित कर सकते हैं। जिसके लिए प्ले स्टोर में जाकर यह एप डाउनलोड करना होता है। जिसमें आपका मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी, और बैंक का ब्रांच कोड प्रोमा कोड या आईएफसी कोड उपयोग में आएगी। इसके बाद नाम और जन्म तारीख का आप्शन आएगा जिसके बाद साईन अप करना होगा। ओटीपी वन टाईम पार्सवर्ड मोबाईल पर आएगा।
इसके बाद सिक्युरिटी प्रश्न पूछा जाएगा वह डालना होगा। यह सारी प्रक्रिया पूर्ण होने पर कैशलेस ट्रांगजेक्शन आसानी से किया जा सकेगा। पेटीएम से बडी में या बडी से पेटीएम पैसा ट्रांस्फर करने वाला एप कुछ दिनों में आ जाएगा। किसी भी भारतीय बैंक का ग्राहक इसका उपयोग कर सकेगा। कार्यशाला में डॉ.खेमराज मगरदे, डॉ. रामाधार डेहरिया, प्रो. बीआर खातरकर, डॉ. प्रकाश खातरकर, प्रो. अशोक दबाड़े, डॉ. बीडी नागले, डॉ. रमाकांत जोशी, डॉ. खुशाल सिंह देवधरे, राजेश शेषकर, एकनाथ निरापुरे, रिंकु पाटील, विवेक पानकर, प्रकाश बंजारे, शोभा शर्मा, एलपी साहू, पीसी साहू, सुरेश यादव, सुखदेव खादीकर, किशन कड़ु आदि बड़ी संख्या में प्राध्यापक कर्मचारी उपस्थित थे।