बेमिसाल रहा एनएसएस का संास्कृतिक कार्यक्रम: लेाक गीत, लोक नृत्य ने मन मोहा ।
सात दिवसीय रासेयो शिविर का समापन हुआ:भ्रष्टाचार और आतंकवाद का पुतला फ ंूका।
बैतूल। नेहरू उ’चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ीसावलीगढ़ एंव शासकीय उ’चतर माध्यमिक विद्यालय कोदारोटी का संयुक्त सात दिवसीय शिविर में का समापन पूर्व रा’य संम्पर्क अधिकारी डॉ महेन्द्र गिरी के मुख्य आतिथ्य मेें संस्था प्राचार्य बी आर पवॉर, प्राचार्य कोदारोटी श्रीमती अरूणा पीटर, डॉ सुरेश गोहे, प्रो. एम डी वाघमारे, कार्यक्रम अधिकारी दिनेश गोहिते, कार्यक्रम अधिकारी विनोद नागले ,प्रो संतोष पवॉर उपसरपंच राजेन्द्र राठौर, ग्राम के गणमान्य नागरिको की उपस्थिती में संम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ महेन्द्र गिरी ने रासेयो इकाई द्वारा 1999 से 2016 तक किए गए कार्य एंव विषिष्ठ उपलब्धियो की चित्र प्रदर्शनी का उद्द्याटन किया व इस शिविर को प्रेरणादायी एवं यादगार बताते हुये कहा कि आदिवासी अंचल के ग्रामो में इस प्रकार के शिविरो का आयोजन कर ग्रामिणों को जागरूक करके ही स्व’छ एवं स्वस्थ भारत के सपनो को साकार किया जा सकता है।
बीआर पवॉर ने सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन वाचन करते हुये, शिविरार्थी छात्रो द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी देते हुये बताया कि इस संयुक्त रासेयो शिविर मे शिविरार्थीयो ने जन जागरण के माध्यम से ग्राम में साफ सफ ाई स्व’छता शौचालय निर्माण बेटी बचाओ वन्य प्राणी सुरक्षा पर्यावरण संरक्षण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन महिला शक्तिकरण पर कार्यशाला के अंतर्गत मनी ट्रांजेक्शन की जानकारी दी। शिविर समापन के दूतीय सत्र में कैम्पफ ायर के माध्यम से भ्रष्टाचार एंव आतंकवाद का पुतला दहन कर शाहपुर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ के द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य एंव मनमोहक लोक गीत की प्रस्तुती ने ग्रामीणो का मन मोह लिया। शिविरार्थी छात्रो को अतिथियो द्वारा मेडल एवं प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। आयोजन को सफ ल बनाने में दलनायक शुभम मालवी, लक्ष्मीनारायण सोनी शिक्षक कर्मचारी डी. के पाटील, सुनील नागले, राधेश्याम गीद, निमेश नासेरी का प्रशंसनीय योगदान रहा।