बैतूल। संभाग स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन बुधवार के दिन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद मेें किया गया। संभाग स्तरीय इस प्रतियोगिता में बैतूल के कलाकारो ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। लोक नृत्य व एकांकी विधा में बैतूल जिले की टीम अव्वल रही। एकांकी प्रतियोगिता में राकेश गावंडे एवं टीम द्वारा हरदा जिले की टीम के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की गई।
संभाग स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता में डॉक्टर शोभा दुबे, अशोक अमनानी, अशोक सोनी, राम वागदे्र, मो. शफिक खान, इंदर सिंह सोनी, दिनेश चौरसिाया, श्रीराम सेवक शर्मा, जब्बार खान, इंद्र कुमार सोनी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। जबकि एकांकी विधा में संभाग स्तर पर अव्वल आई बैतूल की टीम में शामिल सत्येन्द्र चौहान, दिक्षा जैसवाल, अमित सोनी, अमिशा गावंडे, महिमा हजारे, नेहा गोस्वामी,दिव्यांशु गोस्वामी,धर्मेन्द्र चढ़ोकार,राकेश गावंडे, आशीष माकोड़े, प्रसेन मालवी ने अपने अभिनय से निर्णायको को प्रभावित किया। एकांकी का निर्देशन सत्येन्द्र चौहान व संगीत संयोजन रूपेश झरबड़े द्वारा किया गया।