बैतूल। अनेकों बार ज्ञापन व धरना प्रदर्शन करने के उपरांत भी पूरे प्रदेश में एक मात्र बैतूल जिला जहां 4 वर्ष बीतने के बाद भी जिले के लगभग 350 अध्यापकों को क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिल पाया है। साथ ही 1 अप्रैल को जारी होने वाली वरिष्ठता सूची का प्रकाशन 8 माह बीतने के बाद भी जारी नहीं किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की घोर उदासीनता के विरोध में शुक्रवार को आम अध्यापक संघ के नेतृत्व में जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर क्रमोन्नति एवं वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग की गई। संघ के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने कहा कि लालफीताशाही के चलते अध्यापकों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। संघ के हिम्मत सिंह वर्मा ने कहा कि प्रशासन अध्यापकों को स्कूल छोड़ कर सडक़ पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर कर रहा है। इस मौके पर अनेक अध्यापक उपस्थित थे।
पदयात्रा में शामिल होंगे अध्यापक
अध्यापकों के 6वें वेतनमान की विसंगति एवं स्थानांतरण नीति जारी नहीं होने के विरोध में कल रविवार को छिंदवाड़ा जिले के सौंसर से अध्यापकों की पदयात्रा होगी जो जामसावरी मंदिर तक पहुंचेगी। जिसमें संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विश्वेवर झारिया एवं महासचिव विरेन्द्र पटेल भी शामिल रहेंगे। संघ के सुभाष सिंह ठाकुर और उमेश अमरूते ने बताया कि जिले से हजारो की संख्या में अध्यापक छिंदवाड़ा पहुंचेंगे।