बैतूल दिनांक 8 जनवरी 2013
जिले में अटल बिहारी बाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन के तहत अति कम वजन के बच्चों को चिन्हित कर विशेष निगरानी की जा रही है तथा उनके श्रेणी सुधार कर सामान्य श्रेणी में लाने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने ग्रामीण क्षेत्रों में अति कम वजन के बच्चों की देखरेख हेतु संबंधित क्षेत्र के पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों एवं पटवारियों को गोद दिया गया है।
गोद लेने वाले कर्मचारी अपने क्षेत्र के अति कम वजन के बच्चों की निगरानी – बच्चे का नियमित वजन एवं वृद्धि निगरानी (वजन नियमित रूप से बढ़ रहा है या नहीं) हो रहा है अथवा नहीं, ग्रोथचार्ट का मूल्यांकन करेंगे। बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ विशेष पोषण आहार (अटल बैतूल मिक्स एवं 100 मिली दूध) तथा पोषण पुनर्वास केन्द्र का लाभ प्राप्त हो रहा है अथवा नहीं, बच्चे का नियमित टीकाकरण हो रहा है अथवा नहीं, बच्चे के पालक को पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा नियमित गृह भेंट एवं समझाईश दी जा रही है अथवा नहीं, बच्चे के पालक से स्वयं चर्चा करेंग। अन्य शासकीय विभागों की सेवाओं का लाभ समय पर प्राप्त हो रहा है अथवा नहीं का भी ध्यान रखेंगे।
वे गोद लिये बच्चे का उक्त बिन्दुओं के आधार पर प्रतिमाह अनिवार्यत: आंकलन किया करेंगे तथा आंकलन रिपोर्ट आंगनवाड़ी केन्द्र की पंजी एवं संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी को प्रदान करेंगे। साथ ही गोद लिये बच्चे के संबंध में किसी भी प्रकार की कठिनाई का निराकरण प्राथमिक स्तर पर स्वयं करेंगे, आवश्यकता होने पर संबंधित बाल विकास परियोजना के साथ यथायोग्य कार्यवाही करवाएंगे। अति कम वजन के बच्चों में सुधार उपरांत सामान्य ग्रेड में परिवर्तित होने पर ऐसे कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
समा. क्रमांक/26/26/01/2013