बैतूल दिनांक 8 जनवरी 2013
जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन / परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम के उद्देश्य से 7 से 19 जनवरी तक पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने पखवाड़े के दौरान खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की प्रभावी रोकथाम हेतु प्रत्येक तहसील स्तर पर दलों का गठन किया है। प्रत्येक दल के प्रभारी वहां के तहसीलदार होंगे। दल में संबंधित क्षेत्र के खनिज निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी को भी सम्मिलित किया गया है। प्रत्येक दल के प्रभारी अधिकारी एवं सहयोगी कर्मचारीगण उक्त अभियान के दौरान खनि अधिकारी के सतत संपर्क में रहते हुए अपने प्रभार के क्षेत्र में सतत भ्रमण कर खनिजों के अवैध उत्खनन / परिवहन / भण्डारण पर नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। साथ ही आमजन में खनिजों के अवैध उत्खनन / परिवहन / भण्डारण पर रोक लगाने में शासन / प्रशासन की सहायता करने हेतु जागरूकता बढ़ाएंगे। दल आमजन से इस संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी त्वरित निराकरण करेंगे।
उक्त अवधि में खनि पट्टा / उत्खनि पट्टा / अस्थायी अनुज्ञा / निजी भूमि अनुज्ञा एवं व्यापारिक नीलाम खदान के स्वीकृत क्षेत्र का मौका निरीक्षण कर, स्वीकृत क्षेत्र का सीमांकन कर, स्वीकृत क्षेत्र दर्शाने वाले स्थाई सीमा चिन्ह एवं स्वीकृत खनि रियायत की सम्पूर्ण जानकारी दर्शाने वाले नोटिस बोर्ड की जांच करेंगे। साथ ही कहीं पर भी अवैध उत्खनन पाया जाता है, तो उसकी जांच कर नियमानुसार तत्काल प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
समा. क्रमांक/23/23/01/2013