बैतूल। सिक्ख यूथ विंग के मंच से सिक्ख समाज के अनेक लोगों ने हस्ताक्ष कर एक पत्र के माध्यम से गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मंजीत सिंह सहानी से अपने कुछ अनुन्तर प्रश्रों के जवाब मांगे हैं। हस्ताक्षरकर्ताओं ने लिखा है कि अध्यक्ष महोदय आपके द्वारा पारदर्शिता न रखने के कारण गुरूद्वारा कमेटी आज समाज के बाहर चर्चा में है। अध्यक्ष से प्रश्र किए गये है कि कमेटी में उनका कब से कार्यकाल रहा है, उनके कार्यकाल का संपूर्ण आय-व्यय तथा 18 वर्षो का बैंक स्टेटमेंट, गुरूद्वारा कमेटी के प्रथम ट्रस्टीयों की प्रमाणित प्रति, गुरूद्वारा परिसर में जो वृक्ष काटे उसका प्रस्ताव व शासन को सूचना की जानकारी गुरूदारा कमेटी ने सिक्ख समाज के कुछ लोगों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लिया था क्या उन्हे अपना पक्ष रखते का मौका दिया, गुरूद्वारा परिसर के कटे वृक्ष कहां रखे है? क्या इन्हें बेचा गया है यदि हां तो किसे और कितने में? साथ ही समाज के कुछ लोगों के निवास पर ज्ञानीजी को पूजा अर्चना के लिए जाने के रोकना, पत्र में स्वर्गीय हरभजन सिंह धंजल के निधन पर ज्ञानीजी द्वारा अरदास न करने का उदाहरण दिया गया है।
इस पत्र में दर्शित जानकारी अध्यक्ष से मांगते हुए अध्यक्ष से निवेदन किया गया है कि गरूद्वारा कमेटी के विरूद्ध हमारे मन में तरह तरह के सवाल उठ रहें हैं। आपके जवाब से इसका निराकरण हो जाएगा और गुरूद्वारा कमेटी का सम्मान भी बना रहेगा। सिक्ख यूृथ विंग के अध्यक्ष एसएस अहलूवालिया ने बताया कि इस पत्र की प्रति श्री अमृतसर स्थित पांचों तख्त साहिब के जत्थेदारों को, देश व जिले के विभिन्न गुरूद्वारे को, कलेक्टर, एसडीएम व अन्य समाज के प्रमुख लोगों को दी गई है।