बैतूल। नोट बंदी के बाद देश में नागरिकों को हो रही परेशानियों को लेकर कांग्रेसी केन्द्र सरकार के विरोध में सडक़ पर उतर गई। कांग्रेसियों द्वारा शुक्रवार को नोटबंदी के खिलाफ रैली निकालकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस द्वारा पूरे देश में नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन किए जाने का आव्हान किया था। इस आव्हान के चलते बैतूल जिला मुख्यालय पर भी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नोटबंदी के खिलाफ सडक़ पर उतरकर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष समीर खान ने कहा कि नोटबंदी के चलते देश में अराजकता का माहौल है, नोटबंदी का असर गरीब तबके के लोगों पर सबसे अधिक पड़ा है। अमीर कोई भी लाईन में नहीं लगा है। पूर्व विधायक एवं प्रदेश सचिव सुखदेव पांसे ने कहा कि आठ नवम्बर से एक माह पूर्व कितने खातों में एक करोड़ से अधिक राशि जमा की गई है उनके नाम सार्वजनिक किए जाए, छोटे दुकानदारों एवं उद्योंगों को 50 प्रतिशत वाणि’यकर एवं आयकर में छूट दी जाए, किसानों, मजदूरों और जिनका लाईन में लगने से निधन हुआ है उन्हें मआवजा दिया जाए, राशि आहरण की सीमा खत्म की जाए। हेमंत वागदे्र ने कहा कि नोटबंदी को केन्द्र सरकार का गैर जिम्मेदार रवैया लगातार बना हुआ है और जल्द ही बैंकिग व्यवस्था दुरूस्त नहीं की गई तो कांग्रेस आक्रमक आंदोलन करेगी।
पंजाबराव कवडक़र, हेमंत पगारिया, ब्रजभूषण पांडे, नवनीत मालवीय, अनुराग मिश्रा, डॉ. विजय देशमुख, त्रिलोक सिंह, डॉ. राजेन्द्र देशमुख, सुनील शर्मा आदि ने भी नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव अशोक राठौर, डॉ.नरेन्द्र शुक्ला, संजय यादव, सुभाष देशमख, मनोज मालवे, मनोज आर्य, जसवंत सिंह ठाकुर, विनय शंकर पाठक, मनोज इवने, संजय मसादकर, रामा काकोडिय़ा, नरेन्द्र मिश्रा, अशोक राठौर, मनोज देशमुख, सोनू पाल, अनिल भूसारी, सुरका सिंह, कन्हैया राठौर, विक्की सिंह, विजय उपराले, वसीम खान, नरेश मोहरे, बल्लु बारंगे, हरचरण गोरिया, महेन्द्र भारती, संदीप पासवान, प्रदीप झोड़, सुबोध जैसवाल, राजा सोनी, रजनीश सोनी, राजेश गावंडे, पुष्पा पेंद्राम, योगिता डोयफोड़े, भूषण क्रांति, सोनु खलूजा,रूखमणी यादव,रीना मोहबे, जमना पंडागरे, विशाल धुर्वे, लक्ष्मी गोहे, सविता विश्वास, डॉ. वैभव साबले, राहुल लोहाडिय़ा, सोनू पटेल, शाहीद भाई, लक्की भाई, गोपू, राजेश डोईफोड़े, रमेश भूमरकर, मुस्ताक कादरी, महेन्द्र भारती, सुनी कवड़े, रामप्रसाद पटने, अनिल मगरकर, रमेश गायकवाड़, बाबूजी महाजन, परसराम दवंडे, नत्थु दवंडे, खेड़ी उपसरपंच संजय कुमार, किशोर देशमुख, राजेश बारंगे, अजय शिवहरे, पंकज सोनी,शेख आबीद, प्रकाश तायवाड़े, साबीर शाह, दिनेश शेषकर, बंटी अडलक, सचिन लोखंडे, जानी पठान, वामन महाले, अरविंद झरबड़े,राहुल वर्मा, फत्तु दाबाड़े, राजु दरवाई, रमेश भूमरकर, मिनाक्षी झरबड़े, राजेन्द्र कवडक़र, अशोक उइके, रजनीश सोनी, चवलसिंग उइके, विजय आर्य, अनिल खाड़े, रामकिशोर हनोते, पिरमु उइके, अमित भगत, राहुल छत्रपाल, रवीन्द्र निरगुडक़र, धमेन्द्र मालवीय, बदामीलाल यादव, गुड्डु यादव, सुनील सलामे, सुनील मर्सकोले, पिंकी तिवारी, राजकुमार आर्य, दुष्यंत महाले, हरीश पाल,नंदकिशोर उइके, राजू गायकी, प्रकाश झरबड़े, दिनेश शेषकर आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।