बैतूल। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के साधकों द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में मिलन समारोह का आयोजन श्री श्री रविशंकर विला सुयोग कॉलोनी में किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में केशव व्यास, कल्पना शाह, नीरजा शर्मा, रीता रैकवार द्वारा सुंदर भक्ति एवं संगीतमय भजनों के माध्यम से जनसमुदाय को दयानस्थ अवस्था में ले जाया गया। कार्यक्रम के दौरान हिन्दू सम्मेलन के नगर संयोजक संजय घिघोड़े द्वारा महिला कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। अतीत पंवार द्वारा 8 फरवरी को बैतूल में होने वाले हिन्दू सम्मेलन के आयोजन के उद्देश्य व रूपरेखा बताई गई। संस्था की डॉ. अल्का पांडे द्वारा संस्था द्वारा संचालित श्री श्री ज्ञान मंदिर की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में इस स्कूल में सौ से ‘यादा निर्धन ब”ो नि:शुल्क शिक्षा, ध्यान, योग व संस्कार प्राप्त कर रहें हैं। परमजीत द्वारा प्रकाश पर्व के विषय में जानकारी दी। संचालन प्रशिक्षक कृष्णा सोनारे व आभार धीरज हिराणी ने व्यक्त किया।