निर्भीक होकर करें मतदान का प्रयोग:सहायक निर्वाचन अधिकारी
बैतूल। मप्र पटवारी संघ जिला शाखा बैतूल के अध्यक्ष पद हेतु आज दिनांक 28 अक्टूबर दिन रविवार को मत डाले जायेगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी अशोक मिश्रा ने बताया कि मतदान की पूर्ण तैयारियां हो चुकी हैं। श्री मिश्रा ने सभी पटवारियों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है, मतदाता के मत एवं पहचान को को पूर्णंत: गुप्त रखा जायेगा। मतदान कर्मचारी भवन में दोपहर 1 बजे स 4 बजे तक किया जा सकेगा। इसके बाद मतो की गिनती का कार्य कर निर्वाचन परिणाम घोषित किये जाऐगें।