बैतूल। यूअर्स सोशल सोसायटी के तत्वावधान में अम्बेडकर भवन बैतूल में दो दिवसीय दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन के अंतर्गत नगर पालिका द्वारा पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर्स (पथ पर विक्रय करने वाले) को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक लीड बैंक मैनेजर अरूण कुमार ने बताया कि किस तरह कैशलेस टांजेक्शन एवं स्वैप मशीन का उपयोग किया जाता है। उन्होने बताया कि आने वाला समय कैशलेस का ही है। सेंट्रल बैंक के एलडीपी प्रशिक्षक श्री देशमुख ने वित्तीय साक्षरता के विषय में बताया। उन्होने बैंकिग की कार्यप्रणाली के विषय प्रकाश डाला। सेवानिवृत्त होमगार्ड कमांडर प्रमोद आर्य ने व्यवसाय में कानूनी पहलूओं पर प्रकाश डाला। सेवानिवृत्त तहसीलदार आरटी शेरकर ने उपभोक्ता मामलों के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुआ कहा कि सभी विके्रताओं को उपभोक्ताओं का समुचित ख्याल रखना चाहिए।
डॉ. शैलेन्द सोनी ने स्वस्थ्य संबंधी जानकारी से अवगत कराया। नेमीचंद मालवीय द्वारा शिक्षा के अधिकार के विषय में जानकारी दी गई। अरविंद मालवीय द्वारा स्व’छता मिशन के विषय में बताया गया। समापन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य ने कहा कि नगर के जो वेंडर्स छूट गए हैं उनका पंजीयन शीघ्र किया जाएगा। इस मौके पर वेंडर्स को प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया। कार्यशाला में प्रमुख रूप से दिपाली सिन्हा, राहुल मिश्रा,वंदना देशमुख, वैभव मालवीय, मिथलेश चढ़ोकार,अखिलेश चौहान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निर्देश मदरेले द्वारा व आभार एनयूएलएम के सिटी मैनेजर प्रवीण सिंह द्वारा व्यक्त किया गया।