बैतूल। बैतूल जिले के दौरे पर आए बीएसएनएल अधिकारी जीएम प्रदीप सिंह ने बताया कि व्यवसाय में चुनौतिया कभी कम नहीं होती है और बीएसएनएल एवं भारतीय सामाजिक सुदृढता के संतुलन सूत्र पर कम करने वाली सरकारी उपक्रम की कंपनी है। बाजार में चुनौतियों का दौर चल रहा है और बीएसएनएल ने अपने नए उपभोक्ताओं के लिए बेहद आकर्षक स्कीम के तहत अपने दरवाजे खोले हैं जिसमें ग्राहक को 30 रूपए के टॉकटाइम के साथ 300 एमबी डाटा के साथ बीएसएनएल की सिम मुफ्त वितरण का कैम्प आज 13 जनवरी को जिला कोर्ट के सामने कोठी बाजार में लागाया जाएगा। फ्री सिम प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड नंबर साथ लाना आवश्यक है एवं यहां मेला 14 जनवरी को दामजीपुरा में भी लगाया जाएगा।