सारनी की दोनों यूनिटों का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश
बैतूल दिनांक 10 जनवरी 2013
प्रदेश के ऊर्जा एवं खनिज संसाधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने गुरुवार को जिले के सारनी स्थित सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में निर्माणाधीन दो विद्युत उत्पादन यूनिटों की प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को यूनिटों का काम समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। श्री शुक्ल ने कहा कि निर्माणाधीन विद्युत परियोजनाओं की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा की जायेगी। इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान, मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री विजेन्द्र नानावटी, निदेशक वाणिज्य श्री एपी भैरवे, कार्यपालक निदेशक बीएचईएल श्री जैनेन्द्र कुमार एवं सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता श्री एके लखेरा भी मौजूद थे।
ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल एवं ऊर्जा सचिव श्री सुलेमान ने अपने भ्रमण में ताप विद्युत गृह में निर्माणाधीन परियोजनाओं के बेगन ट्रिप्लर, ऐश हेण्डलिंग सिस्टम, कू लिंग टॉवर, बीटीजी प्लांट तथा कन्ट्रोल रूम इत्यादि का कार्यस्थल पर निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माणाधीन यूनिटों की प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की। साथ ही कहा कि अधिकारी पूरी मेहनत एवं लगन के साथ यूनिटों का कार्य समय सीमा में पूर्ण कराएं। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने यूनिट निर्माण की प्रगति प्रतिदिन रिपोर्ट करने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में ऊर्जा सचिव ने प्लांट के चारों ओर बाउण्ड्रीवाल के शीघ्र निर्माण पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि शीघ्रता से बाउण्ड्रीवाल निर्माण कर प्लांट में होने वाली चोरियों को रोका जाए। ऊर्जा मंत्री ने इस दौरान प्लांट निर्माण में कार्य कर रहे बीएचईएल एवं मेकनली भारत इंजिनियरिंग के अधिकारियों से भी चर्चा कर शीघ्रता से यूनिटों का काम पूर्ण करने की अपेक्षा की।
उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी में दो नवीन यूनिटों का काम प्रगतिशील है। इनके पूर्ण होने से इस ताप विद्युत गृह में 500 मेगावाट विद्युत उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। वर्तमान में ताप विद्युत गृह में 9 यूनिटें कार्य कर रही हैं, जिनसे 1142 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है।
समा. क्रमांक/30/30/01/2013