रोंढ़ा। स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन बैतूल द्वारा ग्राम रोंढा में राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत शारीरिक दक्षता दिवस का आयोजन मुख्य अतिथि जिला युवा समन्वयक शिवपाल सिंह राजपूत,विश्ेाष अतिथी डॉ. महेश गुंजेले,पुर्व लेखापाल एसआर कनाठे ,सरपंच मालती बाई,सार्वजनिक महादेव स्वामी सेवा युवा मण्डल के अध्यक्ष महेन्द्र कालभोर,उपाध्यक्ष तरूण कालभोर, ग्राम के वरिष्ठ नागरीक दिलीप ओमकार की अध्यक्षता में माँ सरस्वति एवं स्वामी विवेकानंद जी का विधिवत पूजन के साथ हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में ग्राम रोंढा के महिला मण्डल के सदस्य गीता हजारे द्वारा सरस्वति गीत, गणेश वदंना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कीया गया एवं कार्यक्रम में प्रेरणा दायक गीत, गंगाप्रसाद तावरे एवं नेहरू युवा केन्द्र के राष्टीय सेवा कर्मी सुकन्या यादव, किरन बचले, आरती मासोदकर द्वारा प्रस्तुत किया गया व श्रीराम पन्द्राम द्वारा मिमीक्रि प्रस्तुत की गई। शारीरिक दक्षता दिवस पर ग्राम के युवा मण्डलों के बीच दौड,रस्सी खींच,कुर्सी दौड आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर डाँ महेश गुंजेले ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के मार्गदर्शन पर युवाओ को अपना एक लक्ष्य तय करना चाहिए ,युवा मण्डल के माध्यम से समाज विकास के कार्यो को प्राथमिकता दी जा सकती है, स्वामी विवेकानंद युवाओं के हमेशा प्रेरणा दायक और मार्गदर्शक रहे है युवा समय और दिशा दोनो बदल सकते है।
शिवपाल सिंह राजपूत ने कहा स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को युवा दिवस के रूप में पुरे देश में 12 जनवरी को मनाया जाता है नेहरू युवा केन्द्र 12 जनवरी से 19 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन करता है पुरे सप्ताह भर जिले के समस्त विकासखण्डों में युवा मण्डलों के माध्यम से कार्यक्रमों का आयोजन करता है एवं अनेको ग्रामों में युवा उत्सव का आयोजन किया जाता है नेहरू युवा केन्द्र युवा मण्डलों को हमेशा मार्गदर्शन प्रदान करता है चाहे कौशल विकास के माध्यम से हो या युवा नेत्त्व के माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र अधिक से अधिक युवा मण्डलों के माध्यम से युवाओं को जोडने का प्रयास करता है ।
राष्टीय युवा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत पिछले बीस वर्षो से नेहरू युवा केन्द्र के साथ जुडकर युवाओं के लिये कार्य कर रहे गीता हजारे,जियालाल खपरिये,गंगाप्रसाद तावरे को समाज सेवा, गायन बादन, पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, तथा अन्य समाजिक गतिविधियों के लिये मुख्य अतिथि जिला युवा समन्वयक शिवपाल सिंह राजपूत ने अभिनंदनपत्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानीत किया। कार्यक्रम के अयोजन में ग्राम रोंढा, सेन्द्रिया, भडूस, सावंगी, तेडा, दनोरा, दभेरी, सेलगांव, सावंगा, के महिला मण्डलों तथा युवक मण्डलों का विशेष सहयोग रहा । नेहरू युवा केन्द्र के राष्टीय सेवा कर्मी सुकन्या यादव, किरन बचले, आरती मासोदकर, स्मिता गायकवाड, रामगोपाल वरटी, रामदास शनिचरे, गणेश लोखण्डे,श्रीराम प्रधान,तथा युवा मण्डलों के भरत पंवार,निशिल सिंह,महेन्द्र कालभोर,तरूण कालभोर,अकलेश,रविन्द्र तथा अन्य सदस्यो का सराहनीय योगदान रहा। आभार तरूण कालभोर ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्टीय गीत से हुआ ।