मुलताई। मप्र युवा सेन समाज संगठन, बैतूल सेन समाज उत्थान समिति बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में राजलक्ष्मी भवन दुर्गा मठ, मुलताई में समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन पूर्व विधायक सुखदेव पांसे, जिला पंचायत सदस्य राजा पंवार के आतिथ्य में एवं प्रदेश अध्यक्ष मप्र युवा सेन समाज प्रवीण सेन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में आधा सैकड़ा युवक-युवतियों ने मंच से बेबाक होकर अपना परिचय दिया। इस अवसर पर राजा पंवार ने मुलताई विधायक की ओर सेन समाज मुलताई के मंगल भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपए की घोषणा की। सुखदेव पांसे ने कहा कि परिचय सम्मेलन ने आपसी सद्भाव के साथ समय और धन की बचत होती है। प्रवीण सेन ने कहा समाज के लोग अपनी अगली पीढ़ी को शिक्षित बनाएं, शिक्षा के बिना समाज का विकास कभी नहीं हो सकता है। डॉ. आईएमपी वर्मा ने रा’य सरकार से मांग कि, कि सेन समाज को अनूसूचित जाति का दर्जा दिया जाए। शिवनंदन श्रीवास ने बताया कि किस तरह केश शिल्पी योजना का लाभ लिया जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन बंशी सोनपुरे ने एवं इस सफल आयोजन के लिए हरिओम सोलंकी, यादव राव निम्बालकर, प्रभाकर बोरकर, राजेश सुरे, अजाबराव दिपके, चेतन निम्बालकर ने सभी स्वजातीय बंधुओं का आभार माना। इस मौके पर प्रमुख रूप से नेमीचंद ब्यौम, इमरात लाल सोनपुरे, ओमप्रकाश श्रीवास, पूरनलाल रायपुरे, रामप्रसाद मन्नासे, प्रहलाद बघेले, हरिओम सोनपुरे, दीपक बंदेवार, प्रमोद अम्बुलकर, संजु श्रीवास, अमर रायपुरे, चिंटु मदारपुरे, भरत झाड़पे सहित जिले से सैकड़ों स्वजातीय बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा समाज की सक्रिय जिले की सभी समितियों को केश शिल्पी कल्याण बोर्ड जिला सदस्य शिवनंदन श्रीवास व भीम जयसिंगपुरे बैतूल द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।