बैतूल। हिन्दू सम्मेलन आयोजन सामिति द्वारा आज शासकीय आईटीआई में युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए संजय चौहान ने बताया कि हमारे देश में विभिन्न प्रकार के आक्रमणकारी आए और हमें 1000 वर्षों तक गुलाम रहना पड़ा। समाज की सारी समस्याओं को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार में 1925 में संघ की स्थापना की और संगठित रहने का मंत्र दिया। डॉ हेडगेवार ने समाज को संगठित कर राष्ट्रीय कार्य में लगाया। युवा सम्मेलन में 8 फरवरी को होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन जानकारी दी गयी । सम्मेलन में उपस्थित युवाओं ने हिन्दू सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
ग्राम स्तर पर हो रही समितियां गठित
हिन्दू सम्मेलन आयोजन सामिति द्वारा बैतूल जिले के प्रत्येक ग्राम में ग्राम सामिति गठित की जा रही है। आयोजन सामिति के सचिव बुधपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले भर नित्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि प्रतिदिन नित्य भारत माता की आरती प्रय्येक ग्राम एवं नगरों में सामिति द्वारा आयोजित की जा रही है।