बैतूल। 19 जनवरी गुरूवार से 25 जनवरी तक आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज एवं 19 मुनि संघ के सानिध्य में श्री श्रीम”िानेन्द्र जिनबिम्ब पंचकल्याणक एवं गजरथ महा महोत्सव न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड कोठी बाजार में आयोजित होने वाले महा महोत्सव के दौरान श्री 1008 चन्द्र प्रभु दिगम्बर जैन लाल मंदिर कोठी बाजार में त्रिकाल चौबीसी चतुर्थ कालीन चार आचार्य एवं मूल नायक चन्द्र प्रभु जी, अनंत नाथ, संभव नाथ, आदिनाथ, भरत एवं बाहुबली भगवान की प्रतिमा एवं नवग्रह की प्रतिष्ठा, श्री 1008 चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर बैतूल गंज में चन्द्र प्रभु भगवान की प्रतिमा एवं श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर भग्गुढ़ाना में मान स्तम्भ की होने वाली प्रतिष्ठा की शोभा यात्रा गुरूवार को धूमधाम निकाली गई। शोभा यात्रा का खास आकर्षण हाथी, घोड़े, रथ रहे। विशाल शोभायात्रा गंज से होकर प्रमुख मार्गो से होते कार्यक्रम स्थल अयोध्या नगरी पहुंची। शोभा यात्रा में सैंकड़ों लोग शामिल हुए।
आज आएंगे आचार्य श्री
आज शुक्रवार को आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज एवं मुनी संघ का नगर प्रवेश प्रात: 7:30 बजे बडोरा चौक से होगा एवं घट यात्रा प्रारंभ होगी जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए अयोध्या नगरी (न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड)में पहुंचकर ध्वजा रोहण और मंडप उद्घाटन आदि कार्यक्रम संपन्न होंगे। बैतूल जिले में पहली बार होने जा रहे इस धार्मिक आयोजन में सकल जैन समाज ने सभी धर्म प्रेमी जनता से उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है।