बैतूल। जिला स्तरीय कैशलेश बैंकिग प्रशिक्षण प्राचार्य डॉ. सतीश जैन,जिला संगठक डॉ. सुखदेव डोंगरे, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं भारतीय स्टेट बैंक (क्षेत्रीय कार्यालय) डॉ. खेमराज मगरदे, डॉ. रमाकांत जोशी, डॉ. अनिता सोनी, डॉ. पुष्पारानी आर्य की उपस्थिति में जेएच कॉलेज बैतूल में डिजीटल बैंकिग व कैशलेश बैंकिग का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में मुख्य प्रबंधक चित्रेश निखारे, ग्राहक सहायक अटल शर्मा, अनिल जैन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में जिले से 10 कार्यक्रम अधिकारी और 220 स्वयंसेवक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान चित्रेश निखारे ने एसबीआई की केशलेश एप के विषय में समझाते हुए कहा कि भारत सरकार का डिजीटल बैंकिग का सपना हमें साकार करना है।
अटल शर्मा ने कैशलेश बैंकिग की प्रक्रिया को विडीयों क्लिीपिंग के माध्यम से विस्तार पूर्वक समझाया। अनिल जैन ने बताया कि इंटरनेट बैंकिग सभी प्रकार के बिलों का भुगतान आसानी से किया जा सकता है। डॉ. सतीश जैन ने कहा कि कैशलेश बैंकिग से चोरी और लूट की संभावना नगण्य हो जाती है। डॉ. सुखदेव डोंगरे ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से रासेसो स्वयंसेवकों को कैशलेश बैंकिग प्रशिक्षण का ब्रांड एम्बेसडर बनाया जा रहा है। जिसके बाद ये ग्रामों में जाकर इस प्रक्रिया को समझाएंगे। साथ ही ‘डिजिटल इंडिया व कैशलेश बैंकिंग का वर्तमान में प्रभाव’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम भूमिका घिडोडे , द्वितीय आकांक्षा गवाहड़े, तृतीय स्नेहल शिखरवार रहे। कार्यशाला को सफल बनाने में डॉ. जीपी साहू, जगदीश उइके, वर्जीनिया दवंडे, प्रो. तारा बारस्कर, प्राचार्य निगम, डॉ. राजेश सातनकर, प्रो.संतोष पवार, नीलेश चडोकर, प्रवीण परिहार, सोमचन्द साहू सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन संतोष पंवार व नम्रता हिंगवे ने एवं आभार डॉ. जीपी साहू द्वारा व्यक्त किया गया।