बैतूल। शुक्रवार को आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज एवं मुनि संघ का नगर प्रवेश बडोरा चौक से हुआ। इस अवसर पर सैंकड़ों लोगों ने आचार्य श्री एवं मुनी संघ की अगवानी की। जिसके बाद मुनि संघ गंज जैन मंदिर में पहुंचे वहां से घट यात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए अयोध्या नगरी (न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड)पहुंची। यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया एवं आचार्य श्री का पदपक्षाल्लन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी धर्मावलम्बी जय घोष के नारे लगाते हुए कार्यक्रम स्थल अयोध्या नगरी पहुंचे। वहां पर ध्वजा रोहण, मंडप उद्घाटन, याग मंडल अराधना, मंगल प्रवचन, श्रीजी एवं आचार्य श्री की आरती, माता के 16 सपने, अष्ट कुमारियां, 56 कुमारिया द्वारा माता की सेवा आदि कार्यक्रम संपन्न हुए।
आज गर्भ कल्याणक उत्तरार्ध
इस तारतम्य में आज 21 जनवरी, शनिवार को गर्भ कल्याणक उत्तरार्ध (सीप में मोती) के अंतर्गत प्रात: 6 बजे अभिषेक, शांति धारा, नित्य पूजन, यागमंडल विधान, प्रात: 9 बजे आचार्य श्री के प्रवचन, दोपहर 1 बजे गर्भ कल्याणक की संस्कार विधि, दोपहर 3 बजे माता की गोद भराई एवं मंगल प्रवचन, सांय 7 बजे श्रीजी एवं आचार्य श्री की आरती व माता का मंगल ज्ञान, श्रंगार, राजदरबार में आगमन, स्वप्न फल देवीयों द्वारा गूढ़ प्रश्नोत्तर आदि कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे। बैतूल जिले में पहली बार होने जा रहे इस धार्मिक आयोजन में सकल जैन समाज ने सभी धर्म प्रेमी जनता से उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है।