बैतूल। दिगम्बर जैन मुनि श्री 108 यश किर्ति महाराज का बैतूल शुभागमन आज रविवार को शाम को शाहपुर से विहार करते हुए गाढा घाट मार्ग से होते हुए बैतूल गंज दिगम्बर जैन मंदिर में पधारेंगें। श्री दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट बैतूल गंज के नरेश जैन ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर मुनि श्री 108 यश किर्ति महाराज की अगवानी का आग्रह किया है।