बैतूल। बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा राष्ट्र रक्षा मिशन के तहत शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय पूर्व छात्र संगठन के संयोजन में चलाई जा रही आटो एम्बूलेंस योजना के तहत अक्टूबर माह से अब तक करीब 30 घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। ऑटो चालकों द्वारा अब बेखौफ होकर सडक़ दुर्घटना में घायल लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। गुरुवार को भी कारगिल चौक पर एक युवक के अचानक चक्कर खाकर गिरने और पत्थर से सिर टकराकर बेहोश होने के बाद एक आटो एम्बूलेंस चालक द्वारा बिना देरी किए घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में युवक को भर्ती कराने के बाद कॉल सेंटर के माध्यम से समिति अध्यक्ष को फोन किया गया। आटो चालक को तुरंत उसका पारिश्रमिक समिति सचिव भारत पदम द्वारा पहुंचाया गया। आटो चालक के आटो पर आटो एम्बूलेंस का फ्लेक्स लगाकर घायलों की मदद के लिए शुरु की गई इस योजना की सराहना की। भविष्य में भी इस तरह के प्रकरण आने पर सहर्ष सहयोग का संकल्प भी लिया।
पांच मिनट में पहुंचाया अस्पताल
कारगिल चौक पर गुरुवार को करीब 3.20 पर एक युवक श्रवण पिता दयाराम अचानक चक्कर खाकर गिर गया। सर पत्थर से टकराने से युवक का सिर फट गया था। इस युवक को आटो चालक संजय पटेल ने तुरंत आटो क्रमांक एमपी 48 आर 0593 से अस्पताल पहुंचाया एवं भर्ती भी कराया। कॉल सेंटर से सूचना मिलने पर समिति के सचिव भारत पदम ने कारगिल चौक स्थित आटो स्टेण्ड पहुंचकर आटो चालक संजय पटेल को उनका पारिश्रमिक दिया।
पुलिस ग्राउंड में होगा सम्मान
आटो एम्बूलेंस योजना से जुड़े आटो चालकों द्वारा वैसे तो अब तक 30 प्रकरणों में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के मुख्य आयोजन में रिस्क लेकर घायलों को अस्पताल पहुुंचाने वाले आटो चालकों को सम्मानित करने की घोषणा कलेक्टर शशांक मिश्र ने की है। चार ऐसे आटो चालकों को पुलिस परेड ग्राउंड में सम्मानित करने हेतु कलेक्टर श्री मिश्र ने संस्था के पदाधिकारियों से नाम मांगे गए है। आटो चालकों के उत्साहवर्धन के लिए कलेक्टर श्री मिश्र का समिति संरक्षक डॉ अरुण सिंह भदौरिया, अध्यक्ष गौरी बालापुरे पदम, उपाध्यक्ष रुपल मालवीय, कोषाध्यक्ष पूनम जैन, सह सचिव नेहा दरवाई सहित पूर्व छात्र संगठन पोलिटेक्निक महाविद्यालय ने आभार माना है।