बैतूल दिनांक 11 जनवरी 2013
जिले में किसी भी आदिवासी, जिसके विरूद्ध असत्य रिपोर्ट की गई है या उसके विरूद्ध असत्य मुकदमा दायर किया गया है या उसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने से इन्कार कर दिया गया है या किसी भी अधिकारी ने उसके विरूद्ध अपने अधिकारों का दुरूपयोग किया है। वे समस्त संबंधित आदिवासीजन अपनी शिकायत जिला स्तरीय शिकायत निवारण प्राधिकरण में प्रस्तुत करें। शिकायतों पर कार्यवाही करने के लिये प्राधिकरण के सदस्य/अध्यक्ष निर्धारित दिनों में प्राधिकरण के कार्यालय में पूर्वान्ह 11 बजे से 2 बजे तक तथा अपरान्ह 2.30 से शाम 4.30 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
प्रत्येक सोमवार, मंगलवार
सदस्य श्री इन्दरचन्द जैन, मोबाइल नंबर 8989517133
सदस्य श्रीमती मीरा एन्थोनी, मोबाइल नंबर 9926509432
प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार
सदस्य श्री एसआर महाते, मोबाइल नंबर 9425629193
प्रत्येक शुक्रवार तथा शनिवार
सदस्य डॉ. केके चौबे, मोबाइल नंबर 9826552330
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एएस नायडू (मोबाइल 9407331112) यथासंभव अधिकांश कार्य दिवसों में उपलब्ध रहेंगे। शिकायतकर्ता संबंधित सदस्य के मोबाइल पर भी संपर्क कर प्राधिकरण में उपस्थिति का दिनांक एवं समय ले सकते हैं।
समा. क्रमांक/36/36/01/2013