बैतूल। ग्राम बयावाड़ी, लोहारिया, जोडक्या, खानापुर, बघोली एवं ग्राम भरकावाड़ी के लगभग चार सैंकड़ा किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने खंडेलवाल कृषि फार्म बयावाड़ी में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, बैतूल बाजार नगर पालिका अध्यक्ष सुधाकर पंवार, एसडीओ एरीग्रशन से श्री वामनकर, मंडल अध्यक्ष कमलेश राठौर से भेंट की नहर के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख है कि पारसडोह डेम से ग्राम बयावाड़ी, लोहारिया, जोडक्या, खानापुर, बघोली एवं ग्राम भरकावाड़ी का ऊपरी क्षेत्र को नहर के क्षेत्र से जोड़े जाने की मांग रखी। क्योंकि पारसडोह डेम बनने से आस-पास के गांव तो लाभंावित होंगे परन्तु यह छह गांव पानी से वंचित रह जाएंगे। ज्ञापन में कहा गया है कि इन गावों को अन्य डेम सापना और जगधर डेम से भी पानी नहीं मिलता है। ज्ञापन पर जनप्रतिनिधयों ने वैकल्पिक व्यवस्था का आश्वासन दिया। मंच संचालन अखिलेश परिहार एवं आभार मुन्ना पटेल द्वारा व्यक्त किया गया।