बैतूल दिनांक 11 जनवरी 2013
श्रम विभाग द्वारा मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत शत प्रतिशत निर्माण श्रमिकों को योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से 15 जनवरी से 15 फरवरी तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
श्रम पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी माह के दौरान 15 जनवरी को बैतूल, 23 को मुलताई, 24 को आमला, 30 को भैंसदेही एवं 31 जनवरी को आठनेर की जनपद पंचायत में यह शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह फरवरी माह में 6 फरवरी को शाहपुर, 7 को घोड़ाडोंगरी, 8 को चिचोली, 13 को भीमपुर एवं 15 फरवरी को प्रभातपट्टन जनपद पंचायत में शिविर आयोजित किये जाएंगे। नगरीय क्षेत्र अंतर्गत 18 जनवरी को नगर पंचायत बैतूल बाजार एवं 14 फरवरी को नगरपालिका सारणी में शिविरों का आयोजन होगा। प्रत्येक स्थान पर शिविर आयोजन का समय प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा।
शिविरों में निर्माण श्रमिकों के पंजीयन एवं उन्हें मंडल द्वारा संचालित योजनाओं से लाभांवित करने की कार्रवाई की जाएगी।
समा. क्रमांक/34/34/01/2013