बैतूल दिनांक 11 जनवरी 2013
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत पदाधिकारियों के रिक्त पदों के उपनिर्वाचन हेतु मतदान एवं मतगणना की संशोधित दिनांक 16 जनवरी बुधवार निर्धारित की गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर ने उप निर्वाचन से संबंधित ग्राम पंचायत टांगनामाल एवं सेहरा से संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्त होने के 48 घंटे पूर्व से शराब दुकानें बंद रखी जाने तथा इस अवधि में शराब क्रय विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित करने के आदेश दिये हैं। इसके साथ ही उप निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत यदि ऐसे कोई उद्योग, कारखाने, व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें आती हैं, जिनमें कामगार कार्यरत हैं तो उन्हें नियमानुसार मतदान करने की सुविधा देने के निर्देश दिये गये हैं।
दांये हाथ की तर्जनी पर लगेगा निशान
हाल ही में हुये कृषि उपज मंडी आम निर्वाचन के दौरान मतदाताओं के बांये हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही का निशान लगाया जा चुका है। इस उप निर्वाचन में कोई भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो, इस बात के दृष्टिगत मतदाता के दांये हाथ की तर्जनी पर यह निशान लगाया जाएगा।
टांगनामाल एवं सेहरा में होगा उप निर्वाचन
उप निर्वाचन के तहत विकासखंड शाहपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत टांगनामाल एवं ग्राम पंचायत सेहरा के सरपंच पद हेतु निर्वाचन कराया जाना है। ग्राम पंचायत टांगनामाल अंतर्गत प्राथमिक शाला भवन टांगनामाल, माध्यमिक शाला भवन टांगनामाल एवं प्राथमिक शाला भवन धामन्या में मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इसी तरह ग्राम पंचायत सेहरा अंतर्गत प्राथमिक शाला भवन सेहरा के कक्ष क्रमांक एक एवं दो में मतदान केन्द्र स्थापित किये जाएंगे।
हथियारों पर प्रतिबंध
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर ने उप निर्वाचन के मद्देनजर ग्राम पंचायत टांगनामाल एवं सेहरा की संपूर्ण राजस्व सीमा में किसी भी व्यक्ति द्वारा आग्रेय अस्त्र, बंदूक, रायफल, पिस्टल, रिव्हालवर, भरमार बंदूक इत्यादि किसी भी प्रकार के प्राणघातक हथियार आमरास्ता, सडक़ या आम स्थान पर धारण करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश 17 जनवरी तक प्रभावशील किया गया है। उक्त आदेश कर्तव्यस्थ दण्डाधिकारी, पुलिस बल एवं बैंक सुरक्षागार्ड पर लागू नहीं होगा।
सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त
इन दोनों ग्राम पंचायतों के उप निर्वाचन के लिये तहसीलदार शाहपुर श्री पंजाबराव नागले को सेक्टर मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है। वहीं सहायक यंत्री मनरेगा श्री सीएस रघुवंशी एवं परियोजना अधिकारी बाल विकास श्री व्हीपी गौर जोनल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
समा. क्रमांक/32/32/01/2013