विवेकानंद सार्ध शती समारोह समिति ने निकाली यात्रा
बैतूल। स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह समिति के तत्वाधान में आज 12 जनवरी दिन शनिवार को स्वामी विवेकानंद शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभा यात्रा का मकसद विवेकानंद जी के आचार विचार से युवाओं परिचित करना था। विवेकानंद ऐसे युग पुरूष थे जिनका रोम रोम राष्ट्र भक्ति और भारतीयता सराबोर था। उनकी सोच पूरी तरह से राष्ट्रवादी थी। इसी सोच चरितार्थ करने के लिए विवेकानंद शोभा यात्रा का आयोजन विवेकानंद के 150वें जन्म दिवस के अवसर पर किया गया। इस यात्रा में नन्हें बच्चों ने महापुरूषों का वेश धारण कर रैली को आकर्षक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इन मार्गो से निकली विवेकानंद शोभा यात्रा
स्वामी विवेकानंद शोभा यात्रा पुलिस ग्राऊंड से प्रारंभ हुई जो गुरूद्वारा होते हुए गंज, पेट्रोल पंप, गंज बस स्टैंड से दिल बहार चौक, गंज मस्जिद के बाद बाबू चौक, आभाश्री, सिंधी कॉलोनी, कांतिशिवा पेट्रोल पंप, एसपी कार्यालय, शिवाजी चौक, कोठीबाजार पेट्रोल पंप, कोठी बाजार बस स्टैंड से लल्ली चौक होकर न्यु बैतूल स्कूल ग्राऊंड पर इस एतिहासिक विवेकानंद शोभा यात्रा का समापन हुआ। जिसमें सैकड़ों की संख्या में विभिन्न शालाओं के छात्र-छात्राओं के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित थे। समापन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस शोभा यात्रा का नेतृत्व सीमा मिश्रा,लतेश पवांर, गोपाल साहू,बीआर खंडागरे ने किया।
जगह जगह पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
इस विशाल शोभा यात्रा का जगह-जगह लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान मालवीय समाज बैतूल, मरही माता मंदिर समिति बैतूल,वैश्य महासभा बैतूल, रक्कु शर्मा फे्रंडस गु्रप, बस स्टैंड व्यापारी संघ बैतूल, यादव समाज, साहू समाज ने स्वल्पाहार,जलपान का प्रबंध किया।
इस शोभा यात्रा में सहयोग प्रांत प्रमुख मोहन नागर, हेमंत खंडेलवाल, अलकेश आर्य, सूशील यादव,बीआर खंडागरे, अधिवक्ता रामकुमार वर्मा, राजीव खंडेलवाल, किशोर जैन, धमेन्द्र अग्रवाल, गणेश मालवीय, मनोज भार्गव, गोपाल साहू, उमराव पाल, प्रमोद खुराना, राकेश शर्मा, सीमा मिश्रा, ,एमआर देशमुख,लतेश पवांर, शिवनंदन श्रीवास,हेमंत वागदे्र, बबलु मिश्रा, निर्मला यादव, बुधपाल सिंह यादव, जीआर धोटे,अखिलेश मगरे, ओमप्रकाश सलूजा, बालाराम साहू, पदमा साहू, साक्षी सतिजा, संदीप सूर्यवंशी, आदि समाजों के प्रतिनिधियों का रहा।
इन संगठनों ने निकाली झांकियां
सरस्वती शिशु मंदिर गड़ाघाट, सरस्वती शिशु मंदिर कालापाठा, सरस्वती शिशु मंदिर भारत भारती,आरडी पब्लिक स्कूल, सतपुड़ा वेली पब्लिक स्कूल, बालाजी पब्लिक स्कूल खंजनपुर, नवीन विद्या मंदिर सदर, युवा साहू समाज सेवा संगठन ने झांकियां निकालकर शोभा यात्रा को सफल बनाया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम प्रभारी सीमा मिश्रा ने विवेकानंद जी के संदेश का वाचन किया और आगामी 18 फरवरी को 13 से 18 वर्ष तक के हजारों छात्र-छात्राऐं सूर्य नमस्कार के महायज्ञ में भाग लेंगे। 1 फरवरी से 20 फरवरी से 20 फरवरी तक गृह संपर्क अभियान चलाया जाएगा। जिसमें स्वामी विवेकानंद का संदेश साहित्यों के माध्यम से घर घर तक पहुंचाया जाएगा। 11 सितम्बर को 18 से 40 वर्ष के युवाओं की भारत जागो दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात 12 जनवरी 2014 को बैतूल में विशालकार मानव श्रंखला का निर्माण किया जाएगा।