बैतूल। जिला कांग्रेस कमेटी, किसान एवं खेत मजदूर प्रकोष्ठ द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर आर.ए.ई.ओ. एल मालवी के वेतन से फसल बीमा दिलाने एवं उनके निलंबत की बात कही है। ज्ञापन के संबंध में श्री गायकवाड़ ने बताया कि ग्राम बघोली आर.ए.ई.ओ. एल मालवी को ग्राम बघोली के किसानों द्वारा फसल बीमा के पूर्ण दस्तावेज 10 जनवरी 2017 को जमा कराने के बाद भी लापरवाही बरत कर ग्राम के किसानों के प्रकरणों का बीमा नहीं कराया है। जबकि किसानों द्वारा दस्तावेज पूर्ण रूप से भरकर आर.ए.ई.ओ. एल मालवी को दे दिए थे। जब बैंक खाते में बीमें की राशि जमा नहीं हुई तो पता चला कि श्री मालवी की लापरवाही से किसी भी किसान के फसल बीमा प्रकरण स्वीकृत नहीं कराए गए हैं। ज्ञापन में चेतावनी दी है कि आर.ए.ई.ओ. एल मालवी के वेतन से फसल बीमें की भरपाई की जाए एवं इन्हें निलंबित किया जाए। अन्यथा किसान कांग्रेस आंदोलन के लिए विवश होगी।