बैतूल। न्यू बैतूल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठी बाजार बैतूल में स्वामी विवेकानंद की 150 वीं जयंती युवा दिवस प्रात: 11 बजे से आकाशवाणी प्रसारणी के साथ सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने मुख्यमंत्री का संदेश एवं आकाशवाणी से प्रशिक्षक के निर्देशों के अनुसार योग एवं प्राणायाम किया। शाला के शिक्षक राजेश पटने ने बच्चों को इसके लिए पूर्व प्रशिक्षित किया था।
लगभग 1100 बच्चों ने सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम के उपरांत अंकुरित आहार का सेवन किया और डॉ. दीक्षित के साथ इस बात की शपथ ली कि वे नियमित इस व्यायाम को किया करेंगे जिससे शरीर एवं मन दोनों स्वस्थ रह सके और वे संस्कारित नागरिक बन सके। इस अवसर पर शाला के शिक्षक राजेश अग्रवाल, आरके पवार एवं राजेश पटने ने बच्चों के साथ योग एवं प्राणायाम किया एवं समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं न बच्चों को योग करने में मदद की।