बैतूल। अटल मानव समस्या निवारण समिति (अटल सेना) के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने कलेक्टर बैतूल शशांक मिश्र को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि जनधन खातों के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहे गरीबों के आवास में दिक्कत आ रही है। जनधन खाते में प्रथम किस्त 50 हजार रूपए में 2 सप्ताह में आसानी से भुगतान कर दी गई। दूसरी किस्त 50 हजार रूपए की थी बैंक अधिकारी दूसरी किस्त में से मात्र 10 हजार रूपए ही प्रतिमाह निकालने के आदेश का हवाला दे रहें हैं। ऐसे में गरीबों के घर के निर्माण में लगभग तीन वर्ष का समय लग जाएगा। बहुत से लोगों ने अपना मकान निर्माण के लिए पुरान घर तोड़ दिया और दूसरों के घर किराए से रह रहें हैं। कुछ खुले में रहने को मजबूर हैं। श्री चौहान ने कहा कि शासन की ओर से पैसा तो बैंक तक पहुंच गया है परन्तु हितग्राही आवश्यकता अनुसार निकाल नहीं पा रहें हैं। जैसे दांत है तो चने नहीं और चने हैं तो दंात नहीं।
समीक्षा बैठक बुलाई जाए
दूसरी समस्या हितग्राहियों की यह है कि उनकी दूसरी किस्त उनके बैंक खातों में नहीं आ पाई है। जबकि उनके दस्तावेज पूर्ण रूप से तैयार होकर जमा किए जा चुके हैं। परन्तु अधिकारियों की उदासीनता के चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्री चौहान ने समीक्षा बैठक बुलाकर इस पूरे मामले मे पारदर्शिता अपनाई जाए और हितग्राही को सही जानकारी दी जाए।