ताप्ती को मप्र गान में शामिल किये जाने की मांग को लेकर सौपेंगे ज्ञापन
बैतूल। आज मकर संक्राती के पावन पर्व पर अटल सेना बैतूल के तत्वधान में स्टेडियम चौक से कलेक्टरेट तक सुर्य पुत्री ताप्ती की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस पश्चात ताप्ती नदी को मप्र गान में स्थान देने हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से कलेक्टर बैतूल बी चन्द्रशेखर को सेना के द्वारा एक ज्ञापन सौपां जाएगा अटल सेना प्रमुख राजेन्द्र सिंह चौहान केन्डु बाबा ने बताया कि जब से म.प्र. सरकार ने म.प्र. गान को मान्यता दी है तभी से पूरे म.प्र. से यह मांग उठ रही है कि सूर्यपुत्री पवित्र ताप्ती नदी को म.प्र. गान में शामिल किया जाए। सूर्य पुत्री ताप्ती नदी का पूराणों में उल्लेख है, ये नदी आज या कल की नहीं है बल्कि हजारों वर्ष पुरानी यह नदी है।
बैतूल के सभी धर्मो के लोग इस बात को लेकर गौरव महसूस करते है कि इस पवित्र नदी का उदगम स्थान मुलताई जिला बैतूल है। जहां पूजा स्नान करने के लिए पूरे भारत से लोग आते हैं। बैतूल वासी और देश की सभी धर्म प्रेमी जनता गुस्से में है कि मध्य प्रदेश सरकार ने सूर्यपूत्री ताप्ती नदी को म.प्र. के गान में स्थान न देकर भारी उपेक्षा की है, और वो भाजपा की सरकार को कोस रही है।यहां अटल सेना इस बात से सहमत नहीं है बल्कि हमारा मानना है कि भाजपा की संस्कृति में धर्म का विशेषकर हिन्दु संस्कृति का बहुत अधिक महत्व है और भाजपा से जुड़े सारे लोग पवित्र ताप्ती नदी का महत्व जानते है कि यह हिन्दुओं के लिए कितनी पवित्र है। इसलिए भाजपा यह गलती नहीं कर सकती। बल्कि म.प्र. की भाजपा सरकार ने ही ताप्ती महोत्सव प्रारंभ कर इस नदी का महत्व और बढा दिया है।
अटल सेना यहां दावा करती है कि यह गलती उन वरिष्ठ अधिकारियों की है जिन्होने वर्तमान म.प्र. गान का चयन किया और यहां यह भी पता चलता है कि यह गान लिखने वाले को और इस गान को चयन करने वाले अधिकारियों को ताप्ती नदी के बारे में कुछ भी नहीं मालुम है। लेखक और अधिकारियों की मूर्खता का फल भाजपा सरकार को भोगना पड़ रहा है। अत: माननीय मुख्यमंत्री जी अटल सेना आपसे मांग करती है कि इस प्रकरण की शीघ्र जांच करवा कर दोषी अधिकारियों को दङ्क्षडत किया जाए और वर्तमान म.प्र. गान को बंद किया जाकर भारी चिंतन-मनन व सलाह मशविरा कर तथा म.प्र. गान की रचना की जाए, जिसमें पवित्र ताप्ती नदी को भी स्थान दिया जावे। श्री चौहान ने सभी से शोभा यात्रा में शामिल होने की अपील की है।