बैतूल। रानी पद्मावती का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्षत्रिय समाज की शान का प्रती महारानी पद्मावती के संबंध में फिल्म निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली द्वारा इतिहास की ध”िायां उड़ाते हुए इतिहास लिखित कथनाक को कपोल कलपित रूप से फिल्म में महारानी का प्रेम प्रसंग का चित्रण किया जा रहा है। इसके विरोध में राजपूत समाज की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए ठाकुर जगदीश सिंह ने बताया कि स्वाभिमानी क्षत्राणी महारानी पद्मावती का जौहर वृत्त राजस्थान ही नहीं बल्कि हिन्दुस्तान के इतिहास का गौरवशाली अध्याय है। जिसमें दर्ज महारानी पद्मावती ने हिन्दुत्व की रक्षा करते हुए हजारों क्षत्राणियों के साथ प्राणों की आहूती दी। ऐसी महान क्षत्राणी को कलंकित करते हुए संजय लीला भंसाली ने इतिहास से छेड़छाड़ करते हुए कु्रर अलाउद्दीन खिलजी के साथ प्रेम दृश्य का फिल्मांकन कर राजपूत क्षत्रियों को अपमानित करने का दुस्साहस किया है। जिसे हिन्दू राजपूत समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। बैठक में प्रमुख रूप से दिनेश सिंह ठाकुर,शैलेन्द्र सिंह सिसोदिया, राजेश चौहान, गनेश प्रताप सिंह, सचिन ठाकुर, विरेन्द्र सिंह चौहान, सौरभ सिंह राघव, मयूर सिंह, परमेन्द्र सिंह राठौड, दौलत सिंह, जगदीश सिंह, सागर भदौरिया, संजय तोमर, जितेन्द्र सिंह, अंगद सिंह राठौड, देवीसिंह चौहान, रवि तोमर, श्याम सिंह चौहान, धनराज सिंह, रामेश्वर सिंह बलेहार, बनवीर सिंह देवड़े, सुमन, माधुरी, रूची, मोना, ‘योति राजपूत, अर्चना भारद्वाज, निलम राठौड़, रानी ठाकुर, मंजु सिसोदिया, सोनम चौहान, कल्पना राठौड़, प्रेमवती, समन चौहान, निखिल,पंकज, शैलेन्द्र आदि उपस्थित थे
भंसाली के खिलाफ आज ज्ञापन देगा राजपूत समाज
बैठक में अमित पटेल, अशीष पटेल, जसपाल सिंह सिसोदिया, विनय सिंह राठौड़, युवराज सिंह गौर, महेश्वर सिंह, महिला अध्यक्ष श्रीमती हेमासिंह चौहान ने बैठक को संबंोधित करते हुए संजय लीला भंसाली की निंदा की गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि आज 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे शिवाजी चौक के पास एकत्रित होंगे और संजय लीला भंसाली के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।