बैतूल। विद्या सागर उ”ातर माध्यमिक विद्यालय, शोभापुर के 27वें वार्षिकोत्सव का आयोजन वरिष्ठ चित्रकार एवं मप्र ईका टूरि’म विकास बोर्ड के संयोजक नूरूल लतीफ कुरैशी, मुख्य अभियंता एवं अपाक्स के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव शैलेन्द्र वागदे्र, बीएमओ डॉ. विश्वनाथ झरबड़े, समाजसेवी केएल चंदेलकर एवं पंडित शारदा प्रसाद तिवारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। विद्यालय के संचालक डॉ. एकनाथ देशमुख शाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। ब”ाों गीतों, नाटकों एवं नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर श्री कुरैशी ने कहा कि ब”ाों को उनकी आकुल उड़ानों के लिए खुला आसमान देना होगा। शैलेन्द्र वागदे्र ने कैरियर गाईडेंस की विस्तृत जानकारी दी। डॉ. झरबड़े ने बांसूरी वादक कर तालियां बटोरी। बैतूल जिले के युवा गायक संदीप अबाडकर ने देशभक्ति गीतो की प्रस्तुति दी। रा’य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रदर्शन, स्काउट,बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए ब”ाों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। आभार प्राचार्य श्रीमती एस देशमुख द्वारा व्यक्त किया गया।
श्रुति एवं निधि हुई सम्मानित
श्रुति मुकेश चौरसिया (7) कक्षा 2 की ने दुबई में 57 देशों 22 सौ प्रतिभागी ब”ाों के बीच 8 मिनट में गणित के 157 प्रश्नों को हल कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर रनरअप का पुरस्कार प्राप्त किया। निधि विलास हलवे (10) कक्षा 6वीं की छात्रा ने 29 फरवरी 2016 को बारिश के दौरान छात्र आकेत पाल एवं आयुष पाल को केबल वायर से चिपकने क्रिकेट के बैट से मार कर हटा दिया था जिससे उनकी जान बच गई। इन दोनो इस सराहनीय कार्य के लिए विद्या सागर बाल प्रतिभा सम्मान 2017 से स्मृति चिन्ह एवं नगद राशि से सम्मानित किया गया। साथ ही युवा गायक संदीप अबाडकर को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया।