यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई एवं मप्र कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में
बैतूल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पण्यतिथि के अवसर पर गंज कार्यालय यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई एवं मप्र कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी द्वारा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें मप्र कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष गिरीश खुरापा द्वारा गांधी जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्र”ावलित किया। ब्लाक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाश माथनकर द्वारा गांधी जी चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर यूथ कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष लवलेश राठौर ने कहा कि गांधी जी के सपनों के निर्माण का दायित्व युवाओं पर है। प्रकाश माथनकर ने कहा कि गांधी सदैव देश में अमन चैन के पक्ष में रहे थे। सत्य व अहिंसा के सिद्धांतों की आज आवश्यकता है। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गौरव खातरकर ने कहा कि गांधी जी का जीवन सादमी पूर्ण था। महिला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गीता नरवरे ने कहा कि गांधी की पुण्यतिथि पर हमें संकल्प लेकर कांग्रेस को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करना होगा।
मप्र कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव योगेश गुप्ता ने कहा कि विचारों की शुद्धता से होगा स्व’छ भारत का निर्माण। ब्लाक उपाध्यक्ष सुरेश राठौर ने कहा कि गांधी जी के विकास की अवधारणा का क्रम की शुरूआत अंतिम व्यक्ति से होना चाहिए। एनएसयूआई के नगर उपाध्यक्ष जितेन्द्र इवने ने कहा कि कमजोर एवं गरीबों का हर हाल में ध्यान रखना होगा। युवा नेता प्रवीण तिवारी ने कहा कि गांधी के विचारों को आज पूरी दुनिया ने आत्मसात किया है। अंत में एनएसयूआई नगर अध्यक्ष प्रतीक सोनी ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एनएसयूआई सचिव अनीस शेषकर, सदस्यता अभियान प्रभारी प्रिंस आर्य, वकार मेमन, ब्लाक अध्यक्ष अशोक नागले, जिला महिला कांग्रेस प्रमीला धुर्वे, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना खान, योगेश लिखितकर, मनीष साहू, मनीष कुमरे, वसीम खान, गिरीराज चौकीकर, अजय नागले, प्रखर पंवार,आकाश गंगारे, गोपाल पटैय्या, आयुष गंगारे, राकेश कुंडे, हेंमत धोटे, आशा राम पंद्राम, योगेश मालवीय, शिव नागले, कमलेश कुमरे आदि उपस्थित थे।