बैतूल। जिले के कराते खिलाडिय़ों ने भोपाल में 27 से 30 जनवरी तक आयोजित रा’य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में भाग लेकर 28 मैडल पर अपना कब्जा जमाया। जिले के 42 होनहार खिलाड़ी कोच महेन्द्र सोनकर के नेतृत्व में बैतूल से भोपाल पहुंचे थे। यहां विभिन्न आयु एवं वजन वर्ग में ब’चों ने प्रतिस्पर्धा में अपने किक, पंच, काता के जौहर दिखाएं।
10 गोल्ड, 5सिल्वर,13 कास्य पदक लेकर आज आएंगे खिलाड़ी
जिला खेल एवं कल्याण विभाग द्वारा आयोजित नि:शुल्क कराते प्रशिक्षण में कोच महेन्द्र सोनकर से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 42 खिलाड़ी 27 जनवरी को भोपाल पहुंचे थे। यहां मानस भवन में आयोजित प्रतियोगिता में ब”ाों ने अपना दमखम दिखाया। श्री सोनकर ने बताया कि प्रदेश के करीब एक हजार खिलाडिय़ों ने रा’य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था। जिनमें बैतूल जिले से शामिल 42 खिलाडिय़ों ने 28 मैडल प्राप्त किए। खिलाडिय़ों ने 10 गोल्ड, 5 सिल्वर एवं 13 कास्य पदक लेकर मंगलवार दक्षिण एक्सपे्रस से बैतूल पहुंच रहे है। श्री सोनकर ने बताया कि 9-10 वर्ष में धड़कन, 10-11 वर्ष में हर्षिता, 60 किलो से अधिक वजन वर्ग में आकांक्षा शेण्डे 75 किलो वर्ग में उमेश मालवीय ने, करुणा, राधा, आयुषी जैन ने टीम काता में तथा मनु सूर्यवंशी, वंश कुमार पदम, यश गंगारे ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं अंशिका चढ़ोकार, सारांश कुमार, संजय परमार, अभिषेक जैन, गगन कुमार ने टीम काता में रजत पदक जीते। कास्य पदक ब्लेक बेल्ड में आशीष चोपड़े 12-13 वर्ष, जूनियर पवन हाटेकर-75 किलो, प्रियंका चोपड़े 13-14 वर्ष, रोशनी पंवार, सागर खातरकर 55 किलो, एवं उपेन्द्र सूर्यवंशी ने 84 किलो वर्ग में कास्य पदक हासिल किया। अन्य इवेंट में धड़कन, वंशिका आहूजा, सारांश कुमार, विकास रावते ने व्यक्तिगत काता में कास्य तथा राधा इवने, करुणा काकोडिय़ा, चान्हवी सरले ने भी कास्य पदक प्राप्त किए। सभी विजेता खिलाडिय़ों को जिला खेल अधिकारी दीप सिंह ठाकुर, एवं खेल परिवार के सदस्य बबलू दुबे, पूजा कुरील, राधेलाल बनखेड़े ने बधाई दी है।
रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत
रा’य स्तरीय प्रतियोगिता में बैतूल को गौरवान्वित कर करने वाले सभी खिलाड़ी दक्षिण एक्सप्रेस से मंगलवार को बैतूल पहुंचे। जिले के खिलाडिय़ों के 28 पदक जीतने की जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य सहित खेल प्रेमियो ने खिलाडिय़ों को बधाई दी। नगर पालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य एवं जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी बबलू दुबे को मिली सभी खिलाडिय़ों के स्वागत की तैयारी में जुट गए । श्री आर्य के नेतृत्व में दक्षिण एक्सप्रेस से स्टेशन पर उतरते ही खिलाडिय़ों की अगवानी की गई। श्री आर्य के साथ पार्षद जमुना पंडागे्र, गितेश बारस्कर, पूर्व पार्षद प्रशांत देशपांडे, श्री गंगाधर भी स्टेशन पहुंचे। वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी हेमंतचन्द्र बबलू दुबे के नेतृत्व में हाकी संघ अध्यक्ष सीए प्रदीप खण्डेलवाल एवं अन्य पदाधिकारी, फुटबाल संघ, वालीवाल संघ, हेमंत वागदे्र सहित अन्य खेल प्रेमी स्टेशन पहुंचकर होनहार खिलाडिय़ों का गर्मजोशी से स्वागत किया।