बैतूल। द रॉयल एवेन्जर, बडोरा के युवाओं द्वारा निर्माणाधीन विडियो एलबम घूमे बंजारे की शुटिंग अपने आखिरी चरण में है। निर्देशक एवं गायक कुंज सरले ने बताया कि एलबम की शुटिंग रानीपुर, आठनेर और ताप्ती में पूर्ण की गई है। एलबम युवाओं की जिंदगी पर आधारित है जो घुम्मकड़ प्रवृत्ति को दिखाती है।