बैतूल। जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष समीर खान ने बताया कि नोट बंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहा था कि 50 दिनों में अगर नोटबंदी की परेशानी खत्म नहीं होती है तो आप जिस चौक पर कहेंगे मैं आऊंगा, परन्तु आज दो महीनों से ‘यादा समय हो गया है व्यापारी, मजदूर, किसान और आम जनता परेशान है। अपने स्वयं के पैसों को इलाज, विवाह, घर के कामों पर खर्च नहीं कर पा रहा है। इन सभी परेशानियों को देखते हुए बैतूल जिले के सभी ब्लाकों में कांग्रेस द्वारा कार्यक्रम किए जाएंगे। जिसमें श्री मोदी को आमंत्रित किया जाएगा।
प्रभारी किए नियुक्त
नोटबंदी के विरोध में होने वाले कार्यक्रमों के लिए बैतूल प्रभारी ब्रज पांडे, आठनेर प्रभारी डॉ. राजेन्द्र देशमुख, मुलताई प्रभारी अरूण गोठी, पट्टन प्रभारी संजय यादव, घोड़ाडोंगरी प्रभारी हेमंत पगारिया, शाहपुर प्रभारी मनोज आर्य, भैंसदेही प्रभारी नवनीत मालवीय, आमला प्रभारी अनुराग मिश्रा, भीमपुर प्रभारी विजय आर्य, चिचोनी प्रभारी सुनील शर्मा, सारणी प्रभारी मनोज मालवे को नियुक्त किया गया है।