बैतूल। मांडवी ग्राम के गायत्री शक्तिपीठ के कार्यकर्ता रोशनलाल पटैय्या की भतीजी एवं शांतिकुज हरिद्वार जीवनदानी कार्यकर्ता सोमदेव पटैय्या की सुपुत्री सावित्री पटैय्या को विगत दिनों नई दिल्ली स्काउट, गाईड के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से लिए सम्मानित किया गया। देश के प्रथम नागरिक से पुरस्कृत होने पर सावित्री पटैय्या ने कहा हर व्यक्ति मेहनत कर सफलता प्राप्त कर सकता है। इनकी उपलब्धी पर अखिल भारतीय किराड़ महासभा ने बधाई देकर उनका सम्मान कार्यक्रम करने की बात कही है। बधाई देने वालों श्रीराम पटैय्या, रमेश हारोड़े, रमेश धाकड़, मदनलाल डढोरे, आशीष पटैय्या, धनराज पटैय्या, शिवदयाल अमरूते, लल्लु हारोड़े, संतोष धाकड़, मंसु चौरे आदि शामिल हैं।