बैतूल। माइन्ड्स आई इंटरनेशनल स्कूल, विनोबा नगर में रविवार द्वितीय वार्षिकोत्सव मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कपूर, विशेष अतिथि धीरेन्द्र शुक्ला, अध्यक्ष अग्रसेन गु्रफ ऑफ इंस्टीट्यूट डॉ. ओम प्रकाश राठौर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जितेन्द्र कपूर ने कहा कि बच्चा अगर दोनों हाथों से कार्य करता है तो उसकी छठी इंद्री विकसित होती है, जो बच्चों में विशेष योग्यता का स्वामी बनाती है। धीरेन्द्र शुक्ला ने कहा कि बच्चों के विकास में शिक्षक के साथ पालक का समन्वय विकास की सीढ़ी बनाता है। डॉ. ओपी राठौर ने माईन्ड्स आई इंटरनेशनल स्कूल का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छुपी हुई प्रतिभाओं का विकास करना बताया। बच्चों में सांस्कृतिक विकास एवं उनमें छुपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए किए जा रहे इस आयोजन में संपूर्ण भारत दर्शन, मेरा भारत महान झलक देखने को मिली साथ ही बच्चे देशभक्ति, विभिन्न भाषा, फैंसी डे्रस, अध्यात्म आदि रंगों को कार्यक्रमों के माध्यम से व्यक्त किए। आज कार्यक्रम के दौरान नृत्य, लोक नृत्य, विभिन्न समूह नृत्य, बेटी बचाओ, पर्यावरण बचाओ, नाटक, कव्वाली, सर्वधर्म प्रार्थना आदि विभिन्न मनोरंजक, संदेशात्मक एवं मनमोहक प्रस्तुतियां बच्चों के द्वारा दी गई।
एक क्षण में हल किए बड़े-बड़े प्रश्नों के हल
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा एबेकस मेमोरी टेक्निक्स का प्रदर्शन रहा। जिसमें नर्सरी से 6वीं तक के छात्रों का सामान्य ज्ञान चैक किया गया। कुशल राठौर ने देश, उसकी मुद्राएं बताई वही शमी त्रिपाठी ने झंडे देखकर उनके देश, मुद्रा वहां के प्रधान मंत्री के नाम व पलक चौरसिया, शैलेन्द्र अखंडे, विशाखा लिखितकर,प्रफुल्ल खातरकर और भी बच्चों ने अपने सामान्य ज्ञान का प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया। वहीं नर्सरी के बच्चों द्वारा देश देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अविष्कारकों को सुन कर उपस्थित लोग हतप्रभ रह गए। वहीं बच्चों द्वारा शिव तांडव नृत्य के माध्यम से आध्यत्म को जोड़कर आकर्षक प्रस्तुति दी गई और पृथ्वी और जानवरों का संतुलन को दिखने के लिए जंगल बुक की थीम पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस तरह सप्तरंग कार्यक्रम देशप्रेम, भाषा, पहनावा, मनोरंजन आदि से पे्ररित था। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ओपी राठौर द्वारा व आभार रश्मि कमाविसदार द्वारा व्यक्त किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।