बैतूल। नेहरू युवा केन्द्र संगठन भारत सरकार द्वारा पांच दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर के आयोजन पर 14 फ रवरी को प्रथम सत्र में कम्प्यूटर साक्षरता पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर कम्प्यूटर के विशेषज्ञ मनोज तिवारी द्वारा बताया गया कि आज विज्ञान के युग में सभी व्यक्ति को कम्प्यूटर के बारे में समझ रखना चाहिए एवं हर व्यक्ति को थोड़ा बहूत कम्प्यूटर आना आवश्यक है धीरे धीरे कम्प्यूटर हमारे जीवन का हिस्सा बनते जा रहा है। उन्होने कम्प्यूटर साक्षरता पर सम्पुर्ण जानकारी ग्रामिण प्रतिभागियो दी गई। प्रशिक्षण के दुसरे सत्र में समूह चर्चा, आज का युवा, कैशलेश और युवा, सामुदायिक विकास और युवा तीनो विषयो पर चर्चा कि गई। जिसमें सभी तीनों समूहो के प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे। सामूदायिक विकास और युवा विषय पर सुकन्या यादव ने बताया की समुदाय क्षमता विकास एक पहल है जिसका लक्ष्य उन जरूरतो और तरीको की पहचान करना है। प्रतिभागी रिता इंगले ने समुदाय विकास पर अपनी बात रखते हुए कहा कि समुदाय विकास में आधारभूत सुविधाओं का विकास, पेयजल की सुविधाए, कुषलता का विकास, एकीकृत पाठ्यक्रमों का संचालन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए, क्रीडा एवं खेलकुद का आयोजन यह सभी बिन्दू सामुदायिक विकास की श्रेणी में आते है । आज का युवा विषय पर समुह में चर्चा करते हुए किरन बचले ने कहा कि भारत देश की रीढ की हड्डी युवा है हमारा देश युवाओं का देश है,
आज हमारा देश युवाओं के कारण ही विकासशील देश से विकसित देश की श्रेणी में पहचान बना चुका है। सभी प्रतिभागीयो ने स्वामी विवेकानंद के विचार को दोहराते हुए कहा की स्वामी जी ने कहा था कि युवा ही राष्ट्र की वास्तविक शक्ति है । समुह चर्चा कैशलेश और युवा पर अपने विचार रखते हुए ब्लाक मण्डल अध्यक्ष कृष्णा चौधरी ने कहा कि कैशलेश होने से युवा वायलेट चोरी होने से बचेगा, चिल्लर से छुटकारा मिलेगी, बडी खरिदारी में फ ायदा होगा,समय कि बचत होगी, कैश का हिसाब रखने की जरूरत नहीं पडेगी, बचत बढेगी,तथा सक्रमण से छुटकारा मिलेगा सभी को कैशलेश होना होगा, इसमें युवा अधिक से अधिक पहल करें ै । शिविर प्रभारी डॉ.महेष गुंजेले ने बताया कि शिविर का समापन जिला युवा समन्वयक षिवपाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में किया जाएगा। प्रशिक्षण षिविर में बैतूल विकासखण्ड के ग्राम दोनोरा, बडोरा, महदगांव, रोढा, खेड़ीसावलीगढ, बारब्ही, भडूस, सेलगांव, टप्पा ढाना, मोरडोगरी, बरसाली, काजी जामठी, भीलावाड़ी, बोडना, ढानी, नीमझिरी, गुवाड़ी, बागदा ,राठीपुर, माडवा, खेड़ला,बैतूलबाजार के 20 युवा मण्डलों एवं महिला मण्डलों के 40 युवा एवं युवतियां भाग ने भाग लिया है एवं एस.आर.कनाठे,राष्ट्रीय सेवा कर्मी गणेष लोखण्डे,सुकन्या यादव, किरन बचले, आरती मासोदकर का सराहनीय योगदान रहा।