बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल में दो दिवसीय वृहद कॅरियर अवसर मेला प्राचार्य डॉ. सतीश जैन के मार्गदर्शन में जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजलाल जावरकर के मुख्य आतिथ्य में एवं नगर पालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य की अध्यक्षता में व जनभागीदारी सदस्य बालाराम साहू की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। इस मौके पर सूरजलाल जावरकर ने कहा कि अपनी योग्यता अनुसार अ’छी कंपनियों का चयन कर, आत्मनिर्भर बने और मप्र शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। अलकेश आर्य ने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती पढऩे के बाद रोजगार प्राप्त करना है। सभी मार्गदर्शन मिलने पर युवा अ’छा रोजगार हासिल कर सकते हैं। कॅरियर मेले की यही उपादेयता है। डॉ. सतीश जैन ने कहा कि युवा ही देश की शक्ति हैं। उनकों रोजगार देना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। जेएच कॉलेज के विद्यार्थियों ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। लीड बैंक मैनेजर अजय कुमार ने कहा कि रोजगार से उत्पादकता बड़ती है जिससे देश का विकास होता है। उन्होने कहा छात्रों को उर्जावान बनाने की जिम्मेदारी माता-पिता और गुरू की होती है।
जिला श्रम पदाधिकारी श्री सेंद्राणे ने जिला कर्मकार मंडल से संबंधित योजनाओं एवं कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. खेमराज मगरदे ने एवं आभार कॅरियर गाईडेंस प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ. ‘योति शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया। सदस्य डॉ. धमेन्द्र ने बताया कि मेले में 1250 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन करवाया एवं 29 कंपनियों एवं सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए। प्रकोष्ठ सदस्य मीना डोनीवाल व सलील दुबे ने बताया कि विद्या मितान योजना के अंतर्गत 131 बीएड प्रशिक्षित छात्रों ने अपना पंजीयन कराया। आज भी कुछ कंपनियां मेले में प्रतिभा सर्च करने के उद्देश्य से स्टॉल लगाएंगी। डॉ. राकेश तिवारी ने जिले के सभी छात्रों से अपील की है कि वे रि’युम, पासपोर्ट फोटो,आवश्यक दस्तावेजों एवं औपचारिक पहनावें के साथ आज मेले के अंतिम दिवस का लाभ उठाएं। इस मौके पर सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो. जयराम कोरी, कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विद्या चौधरी, गिरजा मालवीय, मिनाक्षी चौबे, डॉ. सुखदेव डोंगरे, डॉ. आभा वर्मा, डॉ. अनिता सोनी, डॉ. पुष्पा रानी आर्य, डॉ. विजेता चौबे, डॉ. अर्चना मेहता, डॉ. महेश मेहता आदि उपस्थित थे।