बैतूल। नेहरू युवा केन्द्र संगठन भारत सरकार द्वारा पांच दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर नगर पालिका परिषद बैतूल अध्यक्ष अलकेश आर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के लिए कौशल विकास जरूरी है। उन्होने कहा कि बैतूल को पोलिथिन से मुक्त करना है इसके लिए हमें कागज के लिफ ाफे,बैग,तथा कपड़ो के थेलों का उपयोग करना चाहिए आज पर्यावरण के सरक्षण एवं सवर्धन की आवश्यकता है। इसमें युवा पहल कर सकते हैं। समापन अवसर पर जिला युवा समन्वयक शिवपाल सिंह राजपूत ने बताया कि भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रषिक्षण शिविर का यह पांच दिवसीय प्रषिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है ।
श्री राजपूत ने नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े महिला मण्डलों द्वारा बनाए गए हस्त पेपर से लिफ ाफे,बैग,फाईल आदि की जानकारी दी और कहा कि महिला मण्डलों द्वारा इस प्रकार के छोटे छोटे लधु उधोग चलाये जा रहे है। अलकेश आर्य ने महिला मण्डलों से अधिक से अधिक आफि स सामाग्री खरिदने कि बात कही । शिविर में अंग दान पर चर्चा करते हुए माधव महाले ने कहा कि अंगदान के लिए जागरूकता कि आवश्यकता है युवाओं को अंगदान के लिए लोगो को जागरूक करना चाहिए । शिविर प्रभारी डॉ. महेश गुंजेले ने बताया इस प्रशिक्षण शिविर में बैतूल विकासखण्ड के ग्राम दोनोरा, बडोरा, महदगांव, रोढा, खेड़ीसावलीगढ, बारब्ही, भडूस, सेलगांव, टप्पा ढाना, मोरडोगरी, बरसाली, काजी जामठी, भीलावाड़ी, बोडना, ढानी, नीमझिरी, गुवाड़ी, बागदा ,राठीपुर, माडवा, खेड़ला,बैतूलबाजार के 20 युवा मण्डलों एवं महिला मण्डलों के 40 युवा एवं युवतियां भाग ने भाग लिया है।
इसी प्रकार शिविर के दुसरे चरण में आठनेर विकासखण्ड के युवाओं के लिए युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बैतूल अलकेष आर्य द्वारा किया गया। शिविर में आठनेर विकासखण्ड के ग्राम खापा, हिवरा, जामगांव, माण्डवी, टेमोरनी, पुसली, ऐनखेड़ा, गुजरमाल, ठानी, धनोरी, धनोरा, देहगुड़, अक्कलवाड़ी, बोरपानी, मुसाखेड़ी, सिवनपाट, पाढुरना, ढोढखेड़ा, छिन्दवाड़ सवासन,जामठी, राबडय़ा आदि ग्रामों के 20 युवा मण्डलों एवं महिला मण्डलों के 40 युवा एवं युवतियां भाग ले रहे है। उदघाटन अवसर पर अलकेष आर्य ने सभी का परिचय लिया। कार्यक्रम में एस.आर.कनाठे,कृष्णा चौधरी ब्लाक युवा मण्डल अध्यक्ष बैतूल राष्ट्रीय सेवाकर्मी गणेश लोखण्डे,सुकन्या यादव, किरन बचले, आरती मासोदकर,स्मिता गायकवाड़,रामदास षिनिचरे,गोपाल वर्टी आदि उपस्थित थे ।