बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल में दो दिवसीय वृहद कॅरियर अवसर मेला प्राचार्य डॉ. सतीश जैन के मार्गदर्शन में एयरफोर्स आमला विंग कमांडर एवं सीनियर शिक्षा अधिकारी पीएम बेनीवाल व डॉ. राकेश तिवारी की उपस्थिति में व डॉ एसबी हसन की अध्यक्षता में मेले का समापन किया गया। इस मौके पर श्री बेनीवाल ने बताया कि भारतीय वायु सेना विश्व की बड़ी वायु सेनाओं में से एक है। हमारा लक्ष्य छू लो आसमान है ऐसा भी तुम युवाओं का भी होना चाहिए। श्री बेनीवाल ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए फिटनेस होना बहुत जरूरी है।
उन्होने सेना में भर्ती के लिए आवश्यक जानकारी दी। इंस्टीट्यूट ऑफ सागर रिसर्च एडं टेक्नोलॉजी भोपाल के अरशद खान द्वारा सफलता प्राप्त करने के टिप्स छात्र-छात्राओं को रोचक ढंग से दिए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. खेमराज मगरदे ने एवं आभार कॅरियर गाईडेंस प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ. ‘योति शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया। सदस्य डॉ. धमेन्द्र ने बताया कि मेले में 1250 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन करवाया, 29 कंपनियों एवं सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए एवं 260 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन किया गया। बीएसए पूणे में 44, एएनएल साल्युशन से जुड़ी कंपनियों में 32, इक्वीकॉम इंदौर में 75, नवकिसान में 37, शिवशक्ति भोपाल में 13, यश गु्रप में 13 विद्यार्थियों का चयन किया गया। मेले में आई प्रशिक्षण संस्थाओं 208 युवाओं का चयन प्रशिक्षण के लिए किया गया।
प्रकोष्ठ सदस्य मीना डोनीवाल व सलील दुबे ने बताया कि विद्या मितान योजना के अंतर्गत 131 बीएड प्रशिक्षित छात्रों ने अपना पंजीयन कराया। डॉ. राकेश तिवारी ने जिले के सभी छात्रों से अपील की है कि वे रि’युम, पासपोर्ट फोटो,आवश्यक दस्तावेजों एवं औपचारिक पहनावें के साथ आज मेले के अंतिम दिवस का लाभ उठाएं। इस मौके पर डॉ. सुखदेव डोंगरे, डॉ. रमाकांत जोशी, डॉ. अनिता सोनी, डॉ. पुष्पा रानी आर्य, डॉ. विजेता चौबे, डॉ. अर्चना मेहता, डॉ. महेश मेहता, डॉ. यशपाल मालवीय, डॉ. कमलेश अहिरवार आदि उपस्थित थे।