बैतूल। बैतूल जिले में लगातार किसानों के हितों योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये कृषि विभाग का अमला लगा हुआ है। जिले में गेंहू की फसल के अलावा इस बार किसानों ने बड़ी मात्रा में मक्का की फसल भी लगाई है। आकाशवाणी के किसानवाणी कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को अ’छी अ’छी जानकारियां मिलते रहती है। वर्तमान समय में किसानों को शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर खेती को लाभ का धंघा बनाने के लिये आगे आना चाहिए। उक्त उद्गार जिले के कृषि उपसंचालक एसएस राजपूत ने आकाशवाणी बैतूल में आयोजित रेडियो किसान दिवस के मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। श्री राजपूत ने कहा कि किसानों को अंतरवर्तीय फसलों को अपनाना चाहिये। दोपहर बारह बजे से आयोजित रेडियो किसान दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर किसानों ने उपस्थित विषय वस्तु विशेषज्ञोंं से अपनी खेतीबाड़ी,पशुपालन,मत्सयपालन,उद्यानिकी फसलों के बादे में अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। इस मौके पर उपसंचालक कृषि एसएस राजपूत,आत्मा परियोजना संचालक एसएस चौहान,कृषि विज्ञान केंद्र के पौध रोग विशेषज्ञ आरडी बारपेटे,भारतीय स्टेट बैंक के उपप्रबंधक राजेंद्र व्यास,पशु चिकित्सा विभाग के सिविल सर्जन डा केके देखमुख,उद्यानिकी विभाग के सत्येंद्र नरवरिया एवं सिद्धी एग्रो के सत्येंद्र श्रीवास्तव उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्र’वलन से की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिकारी विवस्वान आर्य ने कहा कि किसान की भूमिका अन्नदाता की होती है आज हमें आवश्यकता है कि कृषि उत्पादन में गुणवत्ता को प्रमुखता दी जाए। वर्तमान दौर में किसानों को निराशा के माहौल से उबारने के लिये सभी विभाग उचित मार्गदर्शन भी देते रहें ताकि किसानों में निराशा की बजाय उत्साह का माहौल हो। इस अवसर पर बोलते हुए कृ षि वैज्ञानिक आरडी बारपेटे ने किसानों को समझाईश देते हुए कहा कि उर्वरकों का संतुलित प्रयोग करें। कई बार किसान अपने मनमर्जी से उर्वरकों का प्रयोग करते हैं जिससे समय और धन दोनों का नुकसान होता है। इस मौके पर किसानों ने श्री बारपेटे से प्रश्र भी पूछे जिसका उन्होंने जवाब दिया। किसानों ने इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारियों से अपने लिये जरूरी बातें जानी। इस अवसर पर आकाशवाणी बैतूल के अधिकारी,कर्मचारी तथा आकस्मिक उद्घोषक समायोजक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन योगेश्वर देशपांडे,राकेश मौर्य और सीमा मिश्रा तथा आभार कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका सैनी ने किया।