बैतूल। नेहरू युवा केन्द्र संगठन भारत सरकार द्वारा आठनेर विकासखण्ड के युवा प्रतिभागियों के लिए पांच दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस शिविर में ग्राम खापा, हिवरा, जामगांव, माण्डवी, टेमोरनी, पुसली, ऐनखेड़ा, गुजरमाल, ठानी, धनोरी, धनोरा, देहगुड़, अक्कलवाड़ी, बोरपानी, मुसाखेड़ी, सिवनपाट, पाढुरना, ढोढखेड़ा, छिन्दवाड़ सवासन,जामठी, राबडय़ा आदि ग्रामों के 20 युवा मण्डलों एवं महिला मण्डलों के 40 युवा एवं युवतियां भाग ले रहे है । शिविर के दूसरे दिन नेतृत्व के गुण, अवधारण, भुमिका, जिम्मेदारी,कौशल विकास,जीवन कौशल तथा मोबाईल कैशलैश विषय के विशेषज्ञो द्वारा चार सत्रों में जानकारी दी गई प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. महेश गुंजेले ने बताया कि नेतृत्व के गुण, अवधारण, भुमिका, जिम्मेदारी विषय पर शिक्षा एवं साहित्य तथा पत्र पत्रिकाओं से जूडे रूद्रनारायण त्रिवेद्वी ने कहा की युवाओं में नेतृत्व की क्षमता तभी आ सकती है जब युवा अपनी जिम्मेदारी को समझे तथा परिश्रमी,समय के पांबद, साहस, चिंतन, अ’छा चरित्र, त्याग, और बोलने की क्षमता रखता हो ऐसे युवा समाज में अ’छा नेत्त्व पा सकते है उन्होने विवेकानंद,गांधीजी,लाल बहादूर शास्त्री,सरदार पटेल,जवाहलाल नेहरू,जय प्रकाश नारायण,अरूणा आसिफ अलि,इन्दिरा गांधी,कई महापुरूषो के उदाहरण दिये सत्र बड़ा ही रोचक रहा ।
कौशल विकास पर जिला युवा समन्वयक शिवपाल सिंह राजपूत ने कहा की भारत सरकार द्वारा इस वित्तिय वर्ष में कौशल विकास पर छै सौ करोड़ रूपये प्रावधानित किये गये है जिसमें देश के युवाओं को विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा। उन्होने ऐसे युवाओं को आगे आने की अपील कि और अपना रोजगार स्थापित करने हेतू कौशल विकास से जुडऩे के लिए कहा। जीवन कौशल पर ब्लाक युवा मण्डल अध्यक्ष कृष्णा चौधरी ने कहा कि आज के युवाओ को नैतिक शिक्षा की आवश्यकता है युवाओं को हमेशा संयम रखना चाहिए । डॉ. महेश गुंजेले ने जीवन कौशल पर अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रतिदिन की समस्या को हल कर लेना ही जीवन कौशल है उन्होने कहा कि आज का युवा दुसरो के सुख के कारण दुखी है युवाओं को सकारात्मक सोच रखकर आगे बढऩा चाहिए।
युवाओं को समूह में कार्य एवं आजीवन सीखने की क्षमता रखते हुए आगे आपना लक्ष्य तय करना चाहिए । नेहरू युवा केन्द्र की राष्ट्रीय सेवा कर्मी सुकन्या यादव ने कहा कि जीवन एक कला है युवाओं को जीवन में हमेशा श्रेष्ठ बनना चाहिए। बिना संघर्ष के जीवन में फ ल की प्राप्ती नहीं होती प्रयास निरन्तर करते रहना चाहिए । अंतिम सत्र में ब्लाक युवा मण्डल अध्यक्ष कृष्णा चौधरी ने मोबाईल बैकिंग कैशलेश पर बताया कि आज के दौर में सरकार द्वारा कैशलेश पर जोर दिया जा रहा है कई ऐसे एप्स मोबाईल में आ गये है जिससे मोबाईल हि हमारा बटुआ हो गया है। उन्होने मोबाईल के फ ायदे एवं नुकसान भी बताये तथा मोबाईल टावर रेडिएशन पर भी चर्चा की। कृष्णा चौधरी ने रक्त दान के फ ायदे और कैसे लोगो को जागरूक रक्त दान के प्रति बनाया जा सकता है, जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्रतिदिन विभिन्न आठनेर विकासखण्ड के ग्रामों से आए युवाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुुत किये जा रहे है। कार्यक्रम में एस.आर.कनाठे,राष्ट्रीय सेवा कर्मी गणेश लोखण्डे,सुकन्या यादव, किरन बचले, आरती मासोदकर,रामदास शिनीचरे,रामगोपाल वर्टी, दिपा राठौर,आदि का सराहनीय योगदान रहा।